किसने कहा किसानों को मिलने वाली योजनाएं उन तक पहुंचाई जाएगी , जानिए पूरी खबर




शादाब अली, रुड़कीं। जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने आज बैंक में जाकर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण किया। उसके बाद प्रदीप चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वह कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है और उसके मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में लगातार प्रदेश का विकास हुआ है। कहा कि मुझे उम्मीद है कि बैंक से जुड़े किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा किसानों को मिलने वाली सारी योजना उन तक पहुंचाई जाएगी। आने वाले समय में हरिद्वार जिला सहकारी बैंक एक अलग ही मुकाम हासिल करेगा। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने भी जाकर नवनियुक्त जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी को बधाई दी। कहा कि प्रदीप चौधरी अपने कार्यकाल में जिला सहकारी बैंक का जो भी घाटा है उसको उभारने के साथ बैंक को नई पहचान देने का काम करेंगे। मयंक गुप्ता ने कहा कि कुछ समय पहले हुए निकाय चुनाव में जिस तरह से भाजपा ने अपनी जीत दर्ज की उसके बाद जिला सहकारी बैंकों में अपने अध्यक्ष नियुक्त किए गए। उससे ऐसा लगता है कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र चेयरमैन पनियाला, चौधरी केहर सिंह, सुशील चौधरी, मुकेश राणा, संतोष देवी, सुधीर त्यागी, सतीश प्रधान, मांगेराम, राजेंद्र प्रसाद, रविंद्र राणा, अशोक राणा, सुशील त्यागी, प्रह्लाद चौधरी, सुशील लाठी, तेजिंदर आदि लोग उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *