हरिद्वार के बाबा वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त




नवीन चौहान
हरिद्वार के तथाकथित बाबा वन्य जीवों की तस्करी में संलिप्त है। लोगों को कामना सिद्धि का झांसा देकर वन्य जीवों के अंग थमा देते है। जिनकी एवज में बाबाओं को दक्षिणा मिलती है। पुलिस ऐसे तथाकथित बाबाओं पर नजर बनाकर रख रही है। ये पूरा खुलासा गुरूग्राम में हुआ है। जहां पुलिस एक व्यक्ति को वन्य जीवों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।
वन्य प्राणी संरक्षण विभाग को दिल्ली कंट्रोल रूम से एक व्यक्ति के सेक्टर 45 स्थित एक मकान में गोह के निजी अंगों की तस्करी करने की सूचना मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को दबोच लिया गया। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल बताया। जिसके कब्जे से गोह के प्राइवेट पार्ट सहित शंख बरामद किए गए। अनिल वन पुलिस को बरगलाने लगा। लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच उगल दिया। बताया कि एक दुकानदार दानवीर भारद्वाज से खरीदा गया है। वन विभाग की टीम तत्काल दानवीर को पकड़ने पहुंच गई। दानवीर के कब्जे से 120 शंख बरामद किए और सेक्टर 40 थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। विवेचनाधिकारी सुरेश ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। उक्त आरोपी ने हरिद्वार के बाबा तथा राजस्थान के सपेरों से गोह के प्राइवेट पार्ट लिए है। पुलिस ऐसे तमाम बाबाओं को जो भिक्षावृत्ति की आढ़ में वन्य जीवों की तस्करी का कार्य करते है। नजर बनाकर रख रही है। संभावना है कि पुलिस को जल्द बड़ी सफलता मिलेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *