उत्तराखंड देवभूमि आइडियल अॅवार्ड का खिताब निलांशी राजवंश को, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। उत्तराखंड देवभूमि आइडियल अॅवार्ड 2018 की डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया। बेस्ट ऑफ द प्रोग्राम का अॅवार्ड निलांशी राजवंश के नाम रहा। जबकि हरिद्वार डांस जूनियर वर्ग की की प्रतियोगिता में अवंतिका सिंह पहले स्थान रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरूषि पोखरियाल ने विजेता और उप विजेताओं को पारितोषिक दिये।

हरिद्वार जनपद के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिये कदम फाउंडेशन ट्रस्ट बेहतर कार्य कर रहा है। संस्था के नवीन राजवंश ने पायलट बाबा के सानिध्य में उत्तराखंड देवभूमि आइडियल अॅवार्ड 2018 का पेंटॉगन मॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरिद्वार के तमाम स्कूलों से जुड़े बच्चांे ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखलाये। चयनकर्ताओं ने बेस्ट ऑफ द प्रोग्राम का के लिये निलांशी राजवंश को चुना। निलांशी की परफारमेंस ने सभी का दिल जीत लिया। जबकि जूनियर डांस में प्रथम स्थान पर अवंतिका सिंह, द्वितीय स्थान पर अनुष्का शर्मा और तृतीय स्थान पर काम्या का चयन किया गया। महिलाओं की डांस प्रतियोगिता में मोनिका सती प्रथम, संगीत प्रतियोगिता में पहले स्थान पर दिव्या राणा, द्वितीय स्थान पर राहुल और तृतीय स्थान पर मेघा मल्होत्रा रही। जबकि किड ऑफ द डे हार्दिक राजवंश को चुना गया। पारितोषिक वितरण समारोह की मुख्य अतिथि आरूषि पोखरियाल निशंक ने कदम फाउंडेशन के नवीन राजवंश के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की प्रतिभाओं को निखारना और मंच प्रदान करना एक अच्छी पहल है। नवीन राजवंश समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। वही कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लिटिल मैरी स्कूल की डायरेक्टर मंजू सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नरेश रानी गर्ग, अधीर कौशिक, विशाल गर्ग, राकेश मल्होत्रा, संतोष सहगल, रंजना चतुर्वेदी सोनी, आषीष पाराशर, प्रदीप कुमार पाल, रजनी पाल, प्रियंका शर्मा, उषा पारेख, गौतमी शर्मा, वीर गुर्जर, शुभम कुशवाहा, सचिन चौहान, रजत अग्रवाल, अर्जुन सिंह, रवि बु़द्धा, देवी रानी बुद्धा, आशीष गौड, निहारिका चावला सोनी शामिल हुई। जूरी मेंबर नीलू राजवंश, रिया राठौर, अंजनी शर्मा, अजय चतुर्वेदी, आयशा, पूजा चावला ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *