सेक्स करने में नाकाम रहा तो कर दी महिला की हत्या, गिरफ्तार हुआ तो किया खुलासा




नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी में एक व्यक्ति ने सेक्स करने में नाकाम रहने पर युवती की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को सुनसान जंगल में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने लावारिस शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी। आखिरकार पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और हत्या मंे प्रयुक्त लकड़ी का विंटा भी बरामद कर लिया। घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र की है। पांच नवंबर को बहादराबाद पुलिस को सुरक्षा इनक्लेव से लगी दीवार के पीछे मुनेष सैनी के खेत में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। मृतका की शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान पिंकी 27 पत्नी राजू निवासी खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर के रूप में हुई। पिंकी का मायका शांतरशाह का पता चला। पुलिस ने मृतका के पति राजू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने पिंकी हत्याकांड का खुलासा करने के लिये बहादराबाद एसओ दीपक कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की दी। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की ओर सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। कैमरे में 1 नवंबर को पिंकी सुरक्षा इनक्लेव के चौकीदार मेवालाल पुत्र मोहन लाल निवासी मौहल्ला सिंधिया, पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी यूपी के साथ जाती हुई दिखाई दी। पुलिस का पहला क्लू हाथ लगा तो मेवालाल की तलाश शुरू कर दी। मेवालाल फरार हो गया। 23 नवंबर को मेवालाल को पतंजलि के पास पुलिस टीम ने दबोच लिया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो मेवालाल ने हत्या करना कबूल कर लिया। मेवालाल ने किया खुलासा मेवालाल ने पुलिस को बताया कि वह चौकीदार का कार्य करता है। कॉलोनी में सड़क बनाने का कार्य कल्लू ठेकेदार निवासी घोड़ेवाला कर रहा है। कल्लू के ही गांव का रहने वाला बनिया उर्फ गुलजार निवासी घोड़ेवाला थाना बहादराबाद भी मजदूरी करता है। बनिया से उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी मेवालाल ने बताया कि पिंकी बहुत शराब पीने की आदी थी और घूमती रहती थी। पिंकी उनको मिल गई। जिसके बाद पिंकी अक्सर वहां आने लगी। 1 नवंबर को पिंकी को रात में आने के लिये कहा तो वह राजी हो गई। उसी रात को पिंकी शराब के नशे में धुत वहां आ गई। वहां पर नूर आलम, बनिया और कुर्बान पहले से ही मौजूद थे। मेवालाल ने बताया कि पिंकी को नषे में देख नूर आलम, बनिया और कुर्बान वहां से चले गये। जिसके बाद उसने और पिंकी ने फिर शराब पी। शराब पीने के बाद उसने गलत काम करने के इरादे सेे पिंकी को गोदाम में ले गया। पिंकी को गोदाम में ले जाकर गलत काम करना चाहा तो उसने मना कर दिया। पिंकी विरोध करने लगी तो उसने फाबडे के विंटे से पिंकी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बनिया को बुलाकर शव को खेत में फेंक दिया। पुलिस टीम ने बनिया और मेवालाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसओ बहादराबाद दीपक कठैत, उप निरीक्षक अजय सिंह, दरोगा मान सिंह, दरोगा संजय शर्मा, दरोगा दीपक लिंगवाल, दरोगा अषोक कुमार,सहित कांस्टेबल राहूल देव, भूपेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, अनिल कोहली, सुनील कुमार, संजय सिंह, सुभाश भंडारी शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *