हरिद्वार की पहली महिला मेयर बनी अनिता शर्मा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी anita sharma ने भाजपा प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ को कांटे के मुकाबले में हराकर जीत दर्ज कर ली। इसी के साथ anita sharma हरिद्वार की पहली महिला मेयर बन गई है। अनिता शर्मा की जीत पर कांग्रेसियों ने भी खुशी जाहिर की है।
करीब 24 घंटों तक चली मतगणना के बाद बुधवार की सुबह अनिता शर्मा को मेयर निवार्चित कर दिया गया। कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनिता शर्मा को हरिद्वार के सभी वार्डो से दिल खोलकर वोट मिले। भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इलाकों ने अनिता के पक्ष में खुलकर मतदान किया। जबकि भाजपा प्रत्याशी अन्नु कक्कड़ शुरूआती दौर से ही पिछड़ती हुई दिखाई दी। लगभग सभी वार्डो में अन्नु पिछड़ी। कुछ एक दो दौर की मतगणना में अन्नु कुछ मतों से आगे आई। लेकिन ज्वालापुर के क्षेत्रों में अनिता की बढ़त जगजीतपुर और गुरूकुल के मतदात बूथों तक आकर ओर बढ़ गई। आखिरकार करीब चार हजार से अधिक मतों से अनिता चुनाव जीत गई। नव निवार्चित मेयर अनिता शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि ये जीत हरिद्वार की जनता की है। उन्होंने हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त किया और चुनावी वायदों को पूरा करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, मुरली मनोहर सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *