पति पत्नी के बीच की अनबन तो मिलो फैमिली गुरू से , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। दांपत्य जीवन में पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर तकरार होती हैै। कई बार नौबत दंपति के बीच मारपीट पर आ जाती है। जिसके बाद दंपति के जीवन में पुलिस की दखल होती है। और परिवार बिखरने लगता है। लेकिन इस सबके बीच अगर कोई तीसरा व्यक्ति इस दंपति को जीवन का सही अर्थ समझाता है और मन मुटाव को दूर करने में सफल रहता है और पीडि़त दंपति एक बार फिर खुशहाल जीवन जीने लगता है। इसी पति पत्नी के बीच की तकरार को दूर करने का कार्य फैमिली गुरू कर रहा है। फैमिली गुरू ने कई परिवारों को बिखरने से बचाया हैं।
फैमिली गुरू नाम सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है। लेकिन सफल दांपत्य जीवन में फैमिली गुरू एक संजीवनी की तरह है। इस संजीवनी के सेवन से कई परिवार बिखरने से बचे हैं। आज हम फैमिली गुरू के बारे में बताते हैं। सामान्य परिवारों में पति पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर नोक झोंक होती होती है। छोटा सा ये विवाद बढ़ते-बढ़ते एक क्लेश का रूप धारण कर लेता है। पारिवारिक क्लेश के चलते पति पत्नी के बीच मारपीट की नौबत आ जाती है। फैमिली गुरू ने कई परिवारों के बीच के विवाद को सुलझाने के दौरान ये महसूस किया कि पति पत्नी के बीच प्यार तो है। लेकिन उनका मामूली क्लेश उनके पवित्र रिश्ते के बीच बड़ी खाई पैदा कर रहा है। जब इन परिवारों के बीच फैमिली गुरू ने बातचीत की तो इस खाई को भरा गया। दंपति की भावनाओं को समझा और दोनों को समझाया गया तो वह एक साथ रहने को राजी हो गये। फैमिली गुरू पुनीत गोयल मां मनसा फैमिली काउंसिलिंग जोन के नाम से इस संस्था को संचालित करते है और टूटते बिखरते परिवारों को जोड़ने का कार्य बखूवी कर रहे है। इन्होंने अभी तक दर्जनों दंपतियों के बीच में टकराव को खत्म किया है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो फैमिली गुरू पुनीत गोयल के मोबाइल नंबर 7906862127 और 9045992181 पर संपर्क कर सकते है। फैमिली गुरू आपके घर पहुंचकर आपके बीच में मधुर संबंध को स्थापित करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *