हरिद्वार डीएम सी रविशंकर ने खनन कारोबारियों की कुंडली खंगाली




नवीन चौहान
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने खनन कारोबारियों की कुंडली को खंगालना शुरू कर दिया है। इन तमाम कारोबारियों ने पटटों की परमिशन की आड़ में खूब अवैध खनन कर सरकार को अच्छे तरीके से चूना लगाया। लेकिन जिलाधिकारी सी रविशंकर इन सभी अवैध तरीके से खनन करने वाले कारोबारियों पर भारी भरकम जुर्माना ठोंकने का मन बनाते हुए फाइलों की पड़ताल शुरू कर दी है। जिसके चलते प्रदेश को भारी राजस्व की प्राप्ति होगी और खनन कारोबारियों को सबक भी मिलेगा।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थिति में बेहतरीन कार्य कर हरिद्वार की जनता को सुरक्षित बचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है। वही दूसरी ओर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए राजस्व के कार्यो में संजीदगी दिखा रहे है। बीते दिनों सरकार के निर्देशों पर शुरू हुए खनन पटटों की परमिशन देने के दौरान उन्होंने प्राथमिकता से कार्य करते हुए काफी राजस्व जुटाया। जिलाधिकारी ने प्रदेश हित में कार्य करते हुए खनन कारोबारियों को पटटों की शीघ्र परमिशन जारी की। लेकिन इन कारोबारियों ने परमिशन लेने के बाद अवैध खनन करने में देरी नही दिखाई। खनन कारोबारियों ने दिन रात अवैध खनन करते हुए सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुंचाई। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से अवैध खनन की पूरी जानकारी जुटाई और खनन स्थलों की पैमाइश कराई। जिसके बाद इन खनन कारोबारियों पर जुर्माने लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इससे पूर्व भी जिलाधिकारी ने भगवानपुर, लक्सर के कई खनन कारोबारियों पर करीब तीन करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाने का नोटिस भेजा जा चुका है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *