हरिद्वार जनपद पुलिस महकमे में जल्द होंगे बड़े फेरबदल




नवीन चौहान, हरिद्वार।
कड़ाके की सर्दी के मौसम में जनपद पुलिस की लापरवाही ने एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का पारा गरम कर दिया है। जनपद में एक के बाद एक हो रही चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात से एसएसपी जन्मेजय खंडूरी बेहद सख्त नाराज दिखलाई पड़ रहे है। एसएसपी की नाराजगी मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान भी साफ दिखाई दी। उन्होंने जनपद पुलिस को अपराध रोकने का अल्टीमेटम भी दे दिया हैं। इसी के साथ एसएसपी ने जनपद के पुलिस थानों में बड़े फेरबदल करने के भी संकेत दे दिए है। वही थानों की पुलिस भी कप्तान की कसौटी पर खरा उतरने के लिए सड़कों पर उतर गई है।
विगत दिनों हरिद्वार के कनखल में एक के बाद एक दो चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। पहली चेन स्नेचिंग की घटना से कनखल पुलिस ने कोई सबक नहीं लिया। जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए। बदमाशों ने एक बार दुस्साहस किया और कनखल में ही दूसरी चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया। वही देहात के क्षेत्रों में अपराध को रोकना पुलिस के लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बदमाश हर दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम दे रहे है। मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई और उनके पेंच कसे। पुलिस को अपनी रणनीति में बदलाव करने के निर्देश दिए और मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए कहा गया। रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी ढंग से लागू करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा रात्रि गश्त करने वाली पुलिस को बाकायदा कोतवाल और थाना प्रभारियों को ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए। पुलिस कप्तान ने जनपद पुलिस को चेतावनी दी कि अपराध को काबू कर कानून व्यवस्था का पालन करो अन्यथा रेड जोन में हो। एसएसपी की इस बात से साफ जाहिर है कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए वह पूरी तरह से संजीदा है। यदि इसके बाद भी कोई आपराधिक वारदात होती है तो थानों में फेरबदल होना तय है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि जो पुलिस का पहला काम अपराध की रोकथाम का है। इस बात से साफ तौर पर जाहिर है कि पुलिस कप्तान जल्द ही थानों में नई टीम उतारने की तैयारी कर रहे है। कोतवाल और थानेदारों के कार्यो की समीक्षा की जा रही हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *