haridwar dav ने जीत लिया प्रेसीडेंट का दिल, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में ऑल इंडिया डीएवी बालिकाओं की नेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिये स्कूल की ओर से तमाम समुचित व्यवस्थायें की गई। स्कूल का मैदान और उद्घाटन सत्र के लिये शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों बच्चों की ओर से दी गई। डीएवी गान और वेद मंत्रों की गूंज स्कूल में सुनाई दी। इस तमाम व्यवस्थाओं को देखकर डीएवी मैनेजमेंट नई दिल्ली के प्रेसीडेंट पूनम सूरी प्रफुल्लित हो उठे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का डीएवी स्कूल सिस्टम में सबसे बेहतर है। इस स्कूल ने उनका दिल जीत लिया है। इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि इस स्कूल का मैनेजर होने का गौरव उन्हे प्राप्त है। IMG_20171221_115044
21 दिसबंर से शुरू हुई बालिकाओं की नेशनल प्रतियोगिताओं के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक जगजीतपुर के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित व सभी शिक्षक, शिक्षिकायें तमाम स्टॉफ और स्कूली बच्चे एक माह से दिन रात तैयारियों में जुटा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की गई। मैदान को खेल प्रतियोगिताओं के अनुरूप बनाया गया। भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाली बालिकाओं के IMG_5376भोजन, आवास व तमाम चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई। स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया। आर्मी बैंड की धुनों पर खेलों का शुभारंभ हुआ। खुली जीप में खडे़ होकर प्रेसीडेंट पूनम सूरी के सभी खिलाड़ियों से मिलने की व्यवस्था की गई। स्कूल के अभिभावकों के बैठने की पर्याप्त सुविधा की गई। बच्चों की सुरक्षा के लिये चाक चौबंद प्रबंध किये गये। इस सब व्यवस्थाओं को देखने के बाद अपने संबोधन में प्रेसीडेंट पूनम सूरी ने स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित व समस्त स्कूली स्टॉफ की दिल खोलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का डीएवी स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सभी विद्याओं में सबसे बेहतर है। उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों व हरिद्वार डीएवी के समस्त स्टॉफ को शुभकामनायें दी है।IMG_20171221_115821



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *