Haridwar सीपीयू ने मनचलों को सिखाया सबक, पांच वाहन सीज




नवीन चौहान
स्कूल व कॉलेजों से निकलते ही छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए सीपीयू ने जबरर्दस्त चेकिंग की। सीपीयू ने जहां मनचलों को जमकर फटकार लगाई वही उनके वाहनों को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। तमाम स्कूलों के बाहर से मनचले गायब हो गए। पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहने वाला है।


जनपद में स्कूल गेट के बाहर मनचले आकर खड़े हो जाते है। जो स्कूली छात्राओं से छेड़खानी करते है। छात्राओं को इशारे करते है और उनको दोस्ती के नाम पर फंसाने की कोशिश करते है। इस प्रकार के असमाजिक तत्वों व तमाम मनचलों को सबक सिखाने के लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद पुलिस को निर्देश दिए है। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल गेट के बाहर पुलिस बलों को तैनात रहकर चेकिंग करने और छात्राओं में सुरक्षा का भाव जाग्रत करने के आदेश दिए है। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन कराते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व एसपी देहात नवनीत भुल्लर ने क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को कॉलेजों के बाद लगातार पुलिस गश्त कराने के आदेश दिए है। गुरूवार को रूड़की सीपीयू के हेड़ कांस्टेबल जाहुल हसन व कांस्टेबल नीरज ने स्कूलों गेट के बाहर मंडरा रहे मनचलों को पकड़ा। उनके स्कूल गेट के बाहर खड़े होने का कारण पूछा और संतोषजनक जबाव ना मिल पाने के कारण उनके वाहन को सीज कर दिया गया। सीपीयू की इस कार्रवाई की स्कूल और आम जनता ने सराहना की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *