डीएम सी रविशंकर के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार कोरोना मुक्त,ग्रीन जोन की ओर कदम




गगन नामदेव
जिलाधिकारी सी रविशंकर के कुशल प्रशासनिक नेतृत्व के चलते हरिद्वार जनपद कोरोना संक्रमण मुक्त बनने की स्थिति में पहुंच गया है। हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती रहे सात में छह कोरोना पॉजीटिव मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके है। जबकि मेला अस्पताल में भर्ती एक मरीज फिलहाल बिलकुल स्वस्थ है। अस्पताल में भर्ती मरीज की पहली रिपोर्ट ने​गेटिव आ चुकी है। जल्द ही उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद उसको भी घर भेज दिया जायेगा। वही जनपद में करीब दो सप्ताह से भी अधिक वक्त से कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने की पुष्टि नही हुई है। ऐसे में हरिद्वार जनपद ने ग्रीन जोन की ओर कदम बढ़ा दिए है। वही लॉक डाउन—4 को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। नई गाइड लाइन के मुताबिक कोरोबारियों को अपने प्रतिष्ठान विशेष शर्तो के साथ खोलने की अनुमति मिलने की संभावना है।
22 मार्च 2020 को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने योजनाबद्ध तरीके से सार्थक कदम बढ़ाने शुरू किए। प्रशासन, पुलिस, चिकित्सकों और सफाईकर्मियों के दिशा निर्देश जारी करते हुए बेहतर तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिए। लॉक डाउन—1 को पहले चरण में सफल बनाया। हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीज मिले तो उनको बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाया गया। चिकित्सकों की टीम का मनोबल बढ़ाते हुए सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी सी रविशंकर के साथ ही एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाकर रखा। जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना, इसका बेहद खास ख्याल रखा गया। डीएम सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने जनपद को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किए। जनता का सहयोग लिया और लॉक डाउन को सफल बनाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का बखूवी पालन कराया। तबलीगी जमात के कारण हालत बिगड़ने की स्थिति बनी तो डीएम और एसएसपी की टीम ने इस हालात को भी काबू किया। जिसका नतीजा ये रहा कि हरिद्वार जनपद एक जानलेवा कोरोना महामारी के बीच में सुखद दौर में है। जनपदवासियों की जिंदगी खतरे से बाहर है। लेकिन संकट के बादल टले नही है। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नियमित किया गया और केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक अपनी दिनदर्या को बनाकर रखा तो कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। वही हरिद्वार की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सरोज नैथानी के प्रयासों की सराहना करना जरूरी है। जो विपरीत परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है। हरिद्वार के चिकित्सकों की टीम को बहुत—बहुत बधाई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *