धरना प्रदर्शन की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए मेयर पति अशोक शर्मा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में केबिनेट मंत्री मदन कौशिक को शिकस्त देने के साथ उत्साहित कांग्रेस ने अति उत्साह में अपनी सोच को प्रदषित करने का कार्य किया। परिणाम के ठीक बाद हरकी पैड़ी पर सरकार के खिलाफ मौन प्रदर्शन का ऐलान कर कांग्रेस मेयर पति ashok sharma ने यह स्पष्ट कर दिया की वह नगर निगम का विकास करने के अधिक धरना-प्रदर्शन में अधिक विश्वास करते हैं। हालांकि पार्टी के अंदर ही आचोलना होने पर उन्होंने कार्यक्रम स्थगित कर दिया, किन्तु नगर निगम को लेकर उनकी दूरदर्शी सोच जनता के सामने आ ही गई।
निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में चुनाव परिणाम आने के बाद उत्साह से लवरेज नव निर्वाचित मेयर anita sharma के पति अशोक शर्मा ने स्वागत समारोह के दौरान 24 नवम्बर को हरकी पैड़ी पर मौन प्रदर्शन करने का ऐलान किया। प्रदर्शन का कारण गंगा में गिर रहे नालों को वजह बताया। हास्यासप्रद यह कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी दल ने गंगा को स्वच्छ रखने की बात चुनावी एजेंडे में नहीं रखी। अब जब चुनाव परिणाम घोषित हो गए तो कांग्रेस को गंगा की याद सताने लगी। बेहतर होता की जीत के बाद कांग्रेसी जनता का आभार जताते और मुख्यमंत्री trivendra singh rawat तथा शहरी विकास मंत्री madan kaushik से मुलाकात कर हरिद्वार के विकास के लिए चर्चा करते। दूसरा यह कि अभी केवल चुनाव में कांग्रेस ने केवल विजय प्राप्त की है। न तो अभी शपथ ग्रहण हुआ और न ही मेयर पद का चार्ज लिया। ऐसे में गंगा की दुर्दशा पर आंसू बहाने का औचित्य महज राजनैतिक प्रपंच के अलावा कुछ नहीं है। कांग्रेस के अंदर खुद इस मसले पर नेताओं की एक राय न होने के कारण अशोक शर्मा को अपने निर्णय को वापस लेना पड़ा। और जनता को कांग्रेस की नव निर्वातित मेयर अनिता शर्मा को यह संदेश दे दिया दे दिया कि उन्हें आम समस्याओं से सरोकार नहीं केवल धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी राजनीति चमकाने में हैं। किन्तु जनता सब जानती है। जब शहर में समस्याओं से आजिज आकर वह क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले केबिनेट मंत्री को शिकस्त देने का कार्य कर सकती है तो कांग्रेस को भी वह कटघरे में खड़ा करने में देर नहीं लगाएगी। बेहतर होगा की कांग्रेस अति उत्साह से बाहर आकर क्षेत्र के विकास की ओर अपना ध्यान लगाए और जनता तथा अपने पार्टी नेताओं से विमर्श कर समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में कार्ययोजना पर कार्य करे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *