haridwar कनखल में हो रही मादक पदार्थो की तस्करी




नवीन चौहान
हरिद्वार में अवैध तरीके से मादक पदार्थो की बिक्री हो रही है। तस्कर बेखौफ होकर मादक पदार्थो और अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। स्थानीय जनता पुलिस की कार्रवाई से भी नाराज है। जनता का आरोप है कि पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने और अवैध शराब माफियाओं पर प्रभावी तरीके से कार्रवाई नही कर रहे है। इसी के चलते माफियाओं के हौसले बुलंदी पर है। ताजा घटनाक्रम अवैध तरीके से स्मैक बिक्री होने की सूचना पर स्थानीय लोगों के विवाद का है। इस झगड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष बना हुआ है। जबकि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है। इस घटना के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों का शांतिभंग में चालान किया है।

कनखल के शिवपुरी कॉलोनी में एक परचून की दुकान पर रात्रि करीब दस बजे स्थानीय लोगों और युवकों में विवाद हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकान पर स्मैक की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया। सूचना पर पहुुंची पुलिस पर भी पैंसे लेने के आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए। काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया है। थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि उप निरीक्षक नागेंद्र घिल्डियाल ने पांच लोगों का शांतिभंग में चालान किया है। आरोपी प्रेम चंद्र पुत्र चंदरपाल, आकाश पुत्र प्रेमचंद्र, अमन पुत्र प्रेम चंद्र, मांगेराम पुत्र रामकला, जानी पुत्र मांगेराम, विपिन पुत्र मांगेराम, सोनू पुत्र मांगेराम निवासीगण शिवपुरी कालोनी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार है। पुलिस ने सभी का चालान किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी को रोक पाने में सफल क्यो नही हो पा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *