एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने दबोचा शराबी चालक, यात्रियों को ले जा रहा था चारधाम




नवीन चौहान
हरिद्वार एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने सुबह सबेरे चेकिंग के दौरान एक शराबी चालक को दबोचा। शराब के नशे में धुत चालक यात्रियों को मैक्स वाहन में बैठाकर चारधाम यात्रा पर ले जा रहा था। एआरटीओ ने यात्रियों को वाहन से उतरवाकर दूसरे वाहन से यात्रा पर रवाना किया। जबकि चालक का मेडिकल कराया गया। चालक के लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वाहन भेजने वाली ट्रैवल एजेंसी और वाहन मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना उत्तरी हरिद्वार की है।
एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार पूरी संजीदगी के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करते है। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल वाहनों की चेकिंग हो अथवा चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा का मामला हो। माल ढोने वाले डंपर वाहन हो या यातायात कानून का उल्लघंन करने का मामना हो। वह अपनी डयूटी में कोई कोताही नहीं बरतते है। यही कारण रहा कि विगत कुछ महीनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में भारी कमी आई है। इसके पीछे सबसे बड़ी एआरटीओ सुरेंद्र कुमार के औचक निरीक्षण की है। ऐसा ही काम एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने सोमवार की सुबह भूपतवाला में किया। वह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मैक्स वाहन संख्या यूए व8ई— 9834 के चालक को वाहन रोकने का इशारा दिया। जब चालक को पास बुलाया तो उसके मुंह से शराब की बदवू आ रही थी। एल्कोहल मीटर से चैक किया गया तो 72 एमजी पर 100 एमएल शराब की मात्रा पाई गई। चालक ने अपना नाम राजेश निवासी रायवाला देहरादून बताया। चालक राजेश ने बताया कि वह आठ यात्रियों को चारधाम यात्रा के दर्शन कराने जा रहा है। इस बात को सुनते ही एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने तत्काल चालक राजेश को फटकार लगाई और वाहन मालिक से फोन पर बात की। चालक की करतूत बताई और दूसरा वाहन मंगाकर यात्रियों को सुरक्षित चालक के साथ चारधाम यात्रा पर रवाना किया। एआरटीओ की इस कार्रवाई के बाद ट्रैवल एजेंसी संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। चालक से पुछताछ कर के ​पुलिस को ​सुपुर्द कर दिया गया है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *