औद्योगिक मेले में डॉ कार्तिकेय का निशुल्क परामर्श, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। श्री सिद्धि विनायक आयुर्वेदिक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से प्रेम नगर आश्रम में आयोजित मेले में स्टॉल लगाई गई है। हॉस्पिटल के डॉ कार्तिकेय त्यागी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दे रहे है। आयुर्वेदिक पद्धति के पंचकर्म , मानसिक तनाव और पीठ दर्द व मसाज संबंधी तमाम जानकारियां निशुल्क दी जा रही है।
सिडकुल की औद्योगिक कंपनियों की ओर से प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों ने अपनी स्टॉल लगाई है। इस सबके बीच एक मात्र आयुर्वेदिक चिकित्सालय श्री सिद्धि विनायक आयुर्वेदिक सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मेले में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों को दूर करने की सलाह दे रहा है। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ कार्तिकेय त्यागी ने बताया कि मेले में स्टॉल लगाने का एकमात्र उद्देश्य जनता को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करना है। शरीर में तमाम प्रकार की बीमारियां पनपनी रहती है। जिनका इलाज सिर्फ आयुर्वेद में ही संभव है। आज के भागदौड़ के जीवन शैली में मानसिक तनाव एक सामान्य बीमारी है। जो सभी मनुष्यों को जकड़े हुये है। मानसिक तनाव के कारण मनुष्यों को नींद नहीं आती है। लेकिन इस बीमारी का इलाज आयुर्वेद के द्वारा संभव है। इसके अलावा पंचकर्म पद्धति से भी लोगों की कई जटिल बीमारियों को दूर किया जाता है। ऋषि मुनियों के कार्यकाल से ही कई विभिन्न जड़ी बूटियों से निर्मित तेल बनाये जाते रहे है तो मनुष्यों के दर्द को दूर करने में उपयोगी साबित होते रहे है। इस ऋषि मुनियों की इसी परंपरा को आगे बढ़ाकर मरीजों को ठीक करने का कार्य कर रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *