हल्द्वानी को जाम से निजात दिलाने व सौन्दर्यकरण की कवायद शुरू




सोनी चौहान
हल्द्वानी को जाम से निजात दिलाने और शहर का सौन्दर्यकरण करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने देर सांय कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में 8 चैराहों एवं सड़कों के चैड़ीकरण, गौल चैराहे बनाने और सौन्दर्यकरण के लिए लगभग 3.25 करोड़ धनराशि स्वीकृत करने की बात कही। उन्होंने लोनिवि, नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 8 चैराहों के गोल चौराहे विकसित करने, चौड़ीकरण करने और सौन्दर्यकरण करने की कवायद शुरू दें। शीघ्र धनराशि नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण से दी जा सकें।


यातायात को सुचारू और शुलभ बनाकर जाम से निजात दिलाने के लिए देवलचैड़ चौराहे से मण्डी बाईपास तिराहे तक मार्ग चैड़ीकरण, धान मिल चैराहे से क्वालिटी बैंकट हाॅल तक मार्ग के सुधारीकरण कार्य, रेलवे स्टेशन से वर्कशाॅप लाईन होते हुए तिकोनिया तक जर्सी डिवाईडर लगाने, हाईडिल गैट के पास क्राॅसिंग बन्द करने एवं पेव्ड सोल्डर निर्माण कार्य, कटघरिया चैराहे के सौन्दर्यकरण एवं सुधारीकरण कार्य, लाल डांट तिराहे पर कट बन्द करने एवं पेव्ड सोल्डर का निर्माण कार्य, पीलीकोठी तिराहे के चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य, ब्लाॅक चैराहे का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य किए जायेंगे। इसके अलावा पन चक्की चैराहे से चैफला चैराहे होते हुए कठघरिया तक नहर कवरिंग 3391.91 लाख से 5.125 किमी. चैड़ीकरण कार्य के प्रस्ताव पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।


आयुक्त श्री रौतेला ने कहा कि चैराहों के चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण करने के साथ ही चैराहों पर स्टेच्यू लगाने के प्रस्ताव बनाए। उन्होंने कालाढुंगी सड़क का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही सड़क के मध्य फ्लाॅवर पाॅट लगाने के साथ ही उनमें सुन्दर फूल-पौंधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नैनीताल रोड में तिकोनिया चैराहे से वीरशिवा तक सड़क का सौन्दर्यकरण, लाईटिंग, सुन्दर साईनेज आदि लगाकरण प्रदेश की मोडल सड़क बनाने के निर्देश भी दिए। कालू सिद्ध मन्दिर पर सड़क संकरी होने तथा पैदल यात्रियों द्वारा रोड पार करने में हो रही परेशानी एवं यातायात व्यावधान को देखते हुए कालू सिद्ध मन्दिर चैराहे पर स्केलेटर पैदल ब्रिज बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण रोहित कुमार मीणा, आरटीओ राजीव मेहरा, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विवेक राॅय, अधीक्षण अभियंता विद्युत डीके जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत ए आनन्द, सिंचाई तरूण बंसल, लोनिवि हिम्मत सिंह रावत, एसई जल संस्थान एएस अंसारी, एआरटीओ विमल पाण्डे, डाॅ.गुरदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *