uttarakhand में कोरोना मरीजों का बढ़ रहा ग्राफ लेकिन त्रिवेंद्र सरकार आपके साथ




नवीन चौहान
उत्तराखंड में दिन—प्रतिदिन कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है। प्रवासी नागरिकों के उत्तराखंड आगमन के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी से बढोत्तरी हुई। लेकिन इस सबके बाबजूद नागरिकों को घबराने की कोई जरूरत नही है। उत्तराखंड सरकार की ओर से संक्रमित मरीजों का जीवन बचाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है। ​प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों की टीम आपकी सुरक्षा में कार्यरत है। ऐसे में आप सभी हौसले को बनाए रखिए और सरकार के ​दिशा निर्देशों का बखूवी पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रोग प्रतिरोधक औषधि का सेवन करें। आपके जीवन को कोई खतरा नही होगा।
वैश्विक कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। समूचे विश्व पर कोरोना का संकट मंडराया हुआ है। इसके बावजूद भारत बेहतर स्थिति में है। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या और मृत्यु दर बेहद कम है। इसके पीछे मोदी सरकार की दूरदर्शी सोच है। सरकार ने देशवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत लॉक डाउन का प्रभावी कदम उठाया। प्रधानमंत्री ने जनता का मनोबल बढ़ाया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए। जिसके चलते देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में बेहद कमी आई। लेकिन दो माह के लॉक डाउन से देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो गई। जनता घरों में बंद रही तो उनको तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जनता की परेशानी को देखते हुूए सरकार की ओर से लॉक डाउन के नियमों में छूट दी गई और ​कारोबार को संचालित करने की अनुमति दी गई। प्रवासी नागरिकों को उनके घरों पर भेजने के व्यापक प्रबंध किए गए। यहां तक तो सब कुछ ठीक रहा। लेकिन संक्रमित इलाकों से अपने घरों में जाने वाले प्रवासी नागरिक संक्रमण की चपेट में आ गए। अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमण का खतरा टल चुका था। लेकिन एकाएक प्रवासी नागरिकों के आगमन के बाद संक्रमित मरीज बढ़ने लगे। मरीजों की संख्या 500 से अधिक पहुंच गई। सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ते मरीजों की संख्या को देख चिंता जाहिर की और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके नई रणनीति बनाई। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधियों को निशुल्क वितरण की व्यवस्था शुरू की। प्रदेश के सभी 13 जनपदों में एम्यूनिटी क्षमता बढ़ाने वाली दवाईयों को देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। संकट की इस घड़ी में त्रिवेंद्र सरकार बेहतर कार्य कर रही है। जनता की सुरक्षा के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में जनता को भी सरकार का सहयोग करना होगा। सरकार की गाइड लाइन का पूरी ईमानदारी से पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना होगा। तभी सरकार की बेहतर योजनाओं का सही तरीकके से क्रियांवन हो सकता है। जनता को सुरक्षित बचाकर रखा जा सकता है। न्यूज127 अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि ईमानदारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। आपका जीवन अमूल्य है। एक ईमानदार देशभक्त होने का फर्ज अदा करें। संकट की इस घड़ी में दूर रहकर भी साथ होने का एहसास दें। तभी कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *