ग्राम सभा गंगापुर कबडवाल हल्दूचौड़ ने पेश की सोशल डिस्टेंसिंग की मिसाल




नवीन चौहान
हल्दूचौड़ ग्राम पंचायत गंगापुर कबडवाल में विभिन्न गांवों गंगापुर, इंद्रपुर, बच्चीनवाढ़, भानदेवनवाढ़ व किष्णानवाढ़ के राशनकार्ड विहीन अति गरीब 45 व्यक्तियों/परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक सुनीता जोशी, ग्राम प्रधान ललित सनवाल, उपप्रधान हेम कपिल, वार्ड सदस्य इंदिरा दुमका, साक्षी गरवाल, भगवती तिवारी, मंजू सनवाल, मुन्नी सुयाल, पूजा जोशी, कुमारी सोनी व विजय गरवाल के साथ ही पिंकी कबडवाल, कुसुम ललित सनवाल, नेहा कब्डवाल, पंकज गरवाल मुख्य रूप से शामिल थे।
इस दौरान ग्राम सभा की महिला सहायता समूह द्वारा स्वनिर्मित मॉस्क भी गरीब लोगों को निशुल्क वितरित किए गए। मॉस्क के निर्माण में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान, उप प्रधान, रेखा सनवाल, शंकर टेलर, पिंकी कबड़वाल, नेहा कबडवाल, कुसुम ललित सनवाल की भूमिका प्रमुख रही, दीपा सनवाल द्वारा मशीन व धागा रील समय-समय पर उपलब्ध करवाया। गरीब लोगों के कल्याणार्थ इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का बेहद खूबसूरती से पालन किया गया था। जगह-जगह गैप सिंबल बनाए गए और निर्धारित गैप सिंबल में एक एक लाभार्थी को खड़ा किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *