गौरी मिश्रा को यूथ आइकॉन अवार्ड 2018 , जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, देहरादून।
काव्य के क्षेत्र में भारत के विभिन्न राज्यों में ख्याति अर्जित कर रही उत्तराखंड की बेटी गौरी मिश्रा को 11 नवंबर को देहरादून में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य मंच से कवियत्री गौरी मिश्रा को सम्मान से अलंकृत करेंगी। वही बैडमिंटन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व में मनवा रही कुहू गर्ग को भी यूथ आइकॉन अवार्ड से नवाजा जायेगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबलियत को दर्शा रहे कई अन्य प्रतिभाव व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा।

यूथ आइकॉन अवार्ड समारोह 2018 11 नवंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मान समारोह में इस वर्ष काव्य के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम गौरवांवित कर रही गौरी मिश्रा को चुना गया है। गौरी मिश्रा उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली है और कई सालों से काव्य पाठ कर रही है। उनकी कविताओं ने उनको भारत में विशेष ख्याति दिलाई है। श्रृंगार रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली गौरी मिश्रा के देशभर में लाखों प्रशंसक है। देश के नामी कवियों की कतार में खड़ी गौरी मिश्रा एक बड़ा नाम बन चुकी है। हरिओम पंवार, शैलेश लोढा, सुरेंद्र कुमार, कुमार विश्वास सरीखे कवियों के साथ गौरी मिश्रा तमाम मंच सांझा कर चुकी है। गौरी मिश्रा की सबसे खास बात ये ही कि वह अपनी कविताओं के माध्यम से उत्तराखंड के पहाड़ों की खूबसूरती का वर्णन करना नहीं भूलती है। गौरी मिश्रा उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान का प्रचार करने में भी कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ती है। यही कारण है कि यूथ आइकॉन अवार्ड के लिये गौरी मिश्रा को चुना गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *