छात्रवृत्ति घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार




नवीन चौहान, उत्तराखण्ड राज्य के 11 जनपदों में वर्ष 2011-2012, से अद्यतन समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी एस0सी0/एस0टी0/ ओ0बी0सी0 दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरण में की गयी अनियमितता/शिकायत पर की जाॅच कर रही एसआईटी की टीम ने अलग अलग स्थानों से चार अभियुकतों को गिरफ्तार किया है।
एस0आई0टी0 के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकरण की जाॅच हेतु वर्ष 2011 से 2018 तक समाज कल्याण विभाग द्वारा वितरित की गयी दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बन्धित अभिलेख/सूची समाज कल्याण विभाग रूद्रपुर से प्राप्त कर अभिलेखों का विश्लेषण किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि उत्तराखण्ड राज्य के बाहर स्थित शैक्षणिक संस्थानों में जनपद ऊधमसिंह नगर के ओ0बी0सी0 वर्ग के कुल 3024 छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति प्राप्त करना पाया गया, जांच के दौरान छात्रवृत्ति प्राप्त करने में जसपुर तथा बाजपुर क्षेत्र के छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण 2014-2015 में वितरित की गयी छात्रवृत्ति को आधार बनाकर एस0आई0टी0 प्रभारी रूद्रपुर द्वारा जसपुर क्षेत्र की जाॅच की गई। निरीक्षक भीम भाष्कर आर्य के नेतृत्व में तथा बाजपुर क्षेत्र की जाॅच हेतु निरीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी के नेतृत्व में तथा खटीमा तथा सितारगंज विकास खण्ड क्षेत्र की जांच हेतु निरीक्षक एन0एन0पन्त के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। जसपुर तथा बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत छात्र जिनके द्वारा राज्य के बाहरी शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्राप्त की प्रथम दृष्टया जांच में जसपुर क्षेत्र की जांच में निम्न शिक्षण संस्थानों के द्वारा छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता पायी गयी के विरूद्ध थाना जसपुर तथा थाना बाजपुर में निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये। जिनकी विवेचना क्रमशः- वरिष्ठ उप निरीक्षक जसपुर श्री ललित मोहन जोशी, वरिष्ठ उप निरीक्षक बाजपुर श्री महेश चन्द्र काण्डपाल द्वारा की जा रही हैं।


वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन जोशी द्वारा चारों शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दर्शाये गये करीब 80 छात्रों से पूछताछ की गयी व उनके बयान अकिंत किये गये। जांच में पाया कि मध्यस्त दिग्विजय सिहं, कमलजीत सिहं द्वारा क्षेत्र विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने एजेण्ट लगाकर स्थानीय छात्रों को धोखे में रखकर व उन्हे सरकारी योजना बताकर उनके शैक्षणिक, जाति, स्थायी निवास, आय प्रमाण पत्र, छात्र का फोटोग्राफ प्राप्त करते थे, सामान्य वर्ग के छात्रों को ओबीसी में दर्शाकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र तैयार करते थे, तथा उन प्रमाण पत्रों को 1. धीरेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र सुन्दर सिहं निवासी धीमरखेड़ा, 2. उदयराज पुत्र शान्ति प्रसाद निवसी बरखेड़ा पाण्डे, 3. इरसाद पुत्र बाबू खाॅ निवासी बरखेड़ा पाण्डे को उपलब्ध कराते थे। नामजद अभियुक्त दिग्विजय सिहं पुत्र कौशल सिहं निवासी पंजाबी कालोनी जसपुर, उदराज सिहं पुत्र शान्ति प्रसाद निवासी बरखेड़ा पाण्डे थाना आई0टी0आई0 जिला ऊधमसिहंनगर को पतरामपुर बढ़ईयोंवाला जसपुर से गिरफतार किया गया। इनके अलावा वरिष्ठ उप निरीक्षक महेश काण्डपाल द्वारा तीनों शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत दर्शाये गये करीब 75 छात्रों से पूछताछ की गयी। विवेचक द्वारा अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राजु पुत्र छुट्टन निवासी बैरिया दौलत, गुड्डु उर्फ इरसाद पुत्र बाबू खाॅ निवासी बरखेड़ा पाण्डे को दोराहे के पास से गिरफतार किया गया।

वाछिंत अभियुक्तो का विवरण- 1. धीरेन्द्र उर्फ बिल्लू पुत्र सुन्दर सिहं निवासी धीमरखेड़ा।
2. कमलजीत पुत्र नरेन्द्र सिहं निवासी ग्रा0 भगवन्तपुर।
3. महीलाल पुत्र बालकिशन निवासी महुआडाबरा ।
4. धर्मेन्द्र पुत्र हरि सिंह निवासी सुल्तानपुर पट्टी थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *