पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत चुनावी मैदान में उतरे




शादाब अली कुरैशी, रूड़की । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र विरेंद्र रावत ने 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये मैदान में ताल ठोंक दी है। अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने के लिये उन्होंने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कई गांवों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान लोकसभा 2019 के बारे में चर्चा कर लोगों से रायशुमारी की।
हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल मैं प्रेस वार्ता कर कांग्रेसी नेता विरेंद्र रावत ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि देश में बीजेपी के खिलाफ अब माहौल तैयार होने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से झूठे वादे किए और नोटबंदी व जीएसटी ने लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। विरेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि नीरव मोदी तथा विजय माल्या ने देश का खजाना बाहर भेजने में योगदान किया है। किसानों के साथ राज्य सरकार के द्वारा उनको सिर्फ धोखा दिया जा रहा है। राज्य में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। कांग्रेस नेता विरेंद्र रावत ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में मोदी सरकार की पोल खोलकर रख दी है। कांग्रेस ने 3 राज्यों में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने का काम किया। मई 2019 में लोकसभा चुनाव राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और आने वाले देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे। राहुल गांधी ही सिर्फ देश के किसानों और मजलूम लोगों का दर्द समझ सकते हैं। विरेंद्र रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कांग्रेस हाईकमान का उनको आदेश हुआ तो वे हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर सांसद का चुनाव लड़ेगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व एमएलसी चौधरी गजे सिंह, आदित्य राणा, दीपक शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *