फूड प्वाइजनिंग से 100 से अधिक बीमार, मचा हड़कंप




संजीव शर्मा, मुजफ्फरनगर। यूपी के मुज़फ्फरनगर के किदवाई नगर में उस समय हड़कम्प मच गया जब मजलिस के बाद समोसे खाकर वापस घर लौटे लोगों की अचानक तबियत खराब हो गई। देखते ही देखते 100 से अधिक लोगों को उल्टी की शिकायत हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मरीजो को देख डॉक्टर की टीम को रात में ही बुलाया गया और सभी बीमार लोगों का उपचार शुरू कर दिया गया। रात में गंभीर रूप से बीमार 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया जबकि अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर का है। यहां पर मोहर्रम की मजलिस चल रही है। देर रात मजलिस खत्म होने के बाद समोसे बांटे गए थे। मजलिस में आये लोगों ने समोसे खाये ओर अपने घर लौट गए। जैसे ही ये लोग घर पहुँचे तो इन्हें अचानक उल्टियां होने की शिकायत होने लगी। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इतनी बड़ी मरीजों की संख्या देख अस्पताल में मौजूद स्टॉफ के हाथपैर फूल गए, रात में ही दूसरे डॉक्टर भी अस्पताल में बुला लिए गए। अस्पताल के सीएमएस ने आकर एमरेजन्सी की कमान संभाली और सभी बीमार लोगों का इलाज शुरू कराया गया। जिनकी तबियत कम खराब थी उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया जबकि अधिक खराब हालत वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *