सॉल्वर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, 5 से 8 लाख रूपये में लेते थे सलेक्शन का ठेका




संजीव शर्मा, मुजफ्फरनगर। लोवर पी0सी0एस परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग के 05 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग नौकरी लगवाने के नाम पर 5 से 8 लाख रुपये की रकम तय करते थे। यह गैंग उत्तर-प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी परीक्षा दिलवाते थे।
जानकारी के अनुसार थाना नई मण्डी पुलिस ने सनानत धर्म कन्या इण्टर कॉलेज गांधी कॉलोनी में चल रही लोवर पी0सी0एस0 की परीक्षा के दौरान सोल्वर गैंग के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण मुख्य रूप से ग्रुप डी, हाईकोर्ट लोवर पी0सी0एस0, एम0टी0एस0, एस0एस0सी0 परीक्षा आदि की परीक्षा सोल्वरों के माध्यम से करवाने का कार्य करते हैं। जिसमें इनके द्वारा प्री परीक्षा से पूर्व 1 लाख रूपए व प्री परीक्षा पास करने के बाद 1 लाख रूपए तथा मैन्स परीक्षा से पूर्व 1 लाख रूपए व मैन्स परीक्षा पास करने के बाद 1 लाख रूपए तथा फाइनल सलेक्शन पर तय की हुई धन राशि लेते थे। जोकि नौकरी के हिसाब से 5 से 8 लाख रूप्ए तक होती थी। अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं को यू0पी0 के विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, देहरादून, पंजाब आदि में दिलवाने का काम कर चुके है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम और पते इस प्रकार हैं। मुकेश कुमार उर्फ प्रेम पुत्र मोतीलाल निवासी छनहा थाना बघेला पोस्ट विष्णुपुर जनपद रोहताश (बिहार), अमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार भारद्वाज निवासी मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, ऋषभ कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी टूंगरी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर, विशेषांक पुत्र सोपाल सिंह निवासी मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, हरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर। इनके पास से 1 लाख रूपए नकद, 2 आधार कार्ड, वोटर आई0 कार्ड, पैन कार्ड, 2 मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के बारे में एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने जानकारी दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *