सोशल मीडिया पर अवकाश की फर्जी सूचना डालने के खिलाफ एफआईआर




नवीन चौहान, सोशल मीडिया पर इगास पूजा संबंधी अवकाश की फर्जी शासनारूपी पत्र वायरल करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है। वायरल हो रहे इस मैसेज को शासन ने संज्ञान में लेकर ये कड़ी कार्रवाई की है। मैसेज वायरल करने वाले के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
वायरल हो रहे इस मैसेज की वजह से अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इस मैसेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकारी कर्मचारी और अन्य व्यक्ति अवकाश के संबंध में जानकारी मांग रहे थे। जिस कारण शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इस संबंध में शासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इगास की शासन स्तर से 8 नवंबर का कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। जिस व्यक्ति ने यह मैसेज वायरल किया है उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। मैसेज वायरल करने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 465,467,468,469 IPC and 66-d IT act के अलावा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसकी जांच इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल को सौंपी गई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *