सीनियर महिला आईपीएस ने की स्टूडेंटस और युवाओं से नशे के सौदागरों से दूर रहने की अपील




नवीन चौहान, एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स की नोडल अधिकारी रिद्विम अग्रवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड ने प्रदेश के समस्त युवाओं एवं छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वह नशे के सौदागरों से सावधान रहे। नशे के सौदागर अपने फायदे के लिए युवाओं को नशे की आदत का शिकार बनाते है। नशा आपके जीवन को ही बरबाद नहीं करता बल्कि इससे आपका पूरा परिवार बरबाद हो जाता है। आप अपने भविष्य और सपनो को साकार कर देश की प्रगति में अपना योगदान करें और हमेशा नशे को ना कहे।
सीनियर आईपीएस रिद्विम अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के विरुद्ध अगर आप के पास कोई सूचना हो तो आप हेल्प लाइन नंबर्स पर सूचना देने के अलावा मेरे नंबर 9411112479 पर सूचना दे सकते हैं। उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स का गठन किया गया हैं तथा समस्त टीमों को मेडिकल स्टोर पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गए है। यदि मेेडिकल स्टोरों के द्वारा प्रतिबंधित नशे की गोलियां/इंजेक्शन अवैध बिक्री की जाती है तो उनके विरूद्व सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई आपके आस पास नशे का व्यापार कर रहा है तो वह एण्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के हेल्प लाइन नं0 01352656202 व whatsapp 9412029536 पर नशा बेचने वालों के विरूद्व जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *