फेसबुक पर बच्चे की न्यूड फोटो डालना सबसे बड़ा अपराध




नवीन चौहान
अगर आप फेसबुक का उपयोग करते है तो थोड़ा सावधानी भी रखे। फेसबुक पर अपने ही बच्चे की स्नान कराते हुए फोटो को अपलोड ना करें। अन्यथा आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। फेसबुक इस फोटो के आधार पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। आप आईटी एक्ट की धाराओं के मुकदमे में फंस सकते है।
जी हां हरिद्वार में नगर कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे के बाद सभी फेसबुक यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है। कई बार अपने मनोरंजन के लिए ही कुछ लोग अपने बच्चे की नग्न अवस्था की फोटो को अपलोड कर देते है। हालांकि फोटो अपलोड करते वक्त वह ये नही जानते ही इसमें क्या अपराध है। लेकिन फेसबुक की नजर में बच्चे की निजता के हनन का मामला है। ऐसा ही कुछ हरिद्वार के एक मुकदमे के बाद सामने आया है। अखिल राठौर नाम के व्यक्ति ने किसी बच्चे की न्यूड फोटो को अपलोड कर दिया। जिसके बाद फेसबुक ने फोटो को हटा दिया और भारत सरकार के गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज करा दी। गृह मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड की साइबर पुलिस को जांच सौप दी। साइबर थाने की पुलिस ने अखिल राठौर के नाम पता को खोज निकाला। पता चला कि अखिल राठौर उत्तरी हरिद्वार के किसी सूर्याकांत पुत्र विरेंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 108 रानीगली, भूपतवाला के पते पर रहकर ये फोटो अपलोड की थी। साइबर पुलिस ने बाकायदा उस फोटो और वीडियों को बतौर साक्ष्य हरिद्वार पुलिस को सौंप दिया है। ऐसे में अखिल राठौर की मुश्किले तो बढ़ गई है। लेकिन हम पाठकों को सचेत करना चाहते है। कि आप सोशल साइट का उपयोग बेहद सोच समझ कर करें। कही ऐसा ना हो कि आपकी मौज मस्ती आपको जेल की सलाखों के पीछे ना भेज दें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *