गजराज के पीछे चल रहे स्कूली बच्चों ने मीजल्स रूबेला टीकाकरण का किया प्रचार, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार। आगामी 30 अक्टूबर से आरम्भ होने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये हरिद्वार के स्कूली बच्चों ने ऋषिकुल से लेकर हरकी पैडी तक जनजागरूकता रैली निकाली। इस रैली को जिला विकास अधिकारी स्वाति भदौरियां ने झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई कर रहे गजराज आकर्षण का केन्द्र रहे। रैली को सफल बनाने में बच्चों ने पूरे मनोभाव से योगदान किया।
शनिवार को जिला प्रशासन के आवाहन पर स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में मीजल्स रूबेला टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली में हरिद्वार के चार स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूली बच्चे हाथों में मीजल्स रूबेला से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर व नारे लगाते हुए सडक पर चल रहे थे। सडक किनारे खडे लोगों को मीजल्स रबैला के बारे में जागरूक कर रहे थे। रैली में सबसे आगे चल रहा हाथी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चों ने रैली के माध्यम से टीकाकरण कराने के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित किया। विदित हो कि मीजल्स रूबेला टीकाकरण के तहत 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण की शुरूआत 30 अक्टूबर से जनपद में की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी स्वाति भदौरिया ने भी 9 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कराने की आम जनमानस से अपील की। उन्होंने टीकाकरण के संबंध में अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 2 लाख 7 हजार 284 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिसे शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *