इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह, एक गिरफ्तार तीन फरार




नवीन चौहान
दो महीन पहले एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में हुई चोरी का खुलासा कलियर पुलिस द्वारा किया गया है। कलियर थाना की ईमलीखेड़ मे दो महीने पहले हददीपुर स्थिति इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की थी। चोरी मे शामिल एक युवक को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया हैं। जबकि चोरी की घटना में तीन युवक ओर शामिल थे। उन्हें भी पुलिस ने जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। कलियर थाना के सीओ चंदन सिंह बिष्ट बताया कि ईमलीखेड़ चौकी स्थिति हददीपुर मे एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान मे रखा इनवेर्टर, बैट्रा, एलईडी, 15000 हजार रूपयें की नगदी चोरी कर ली गई थी। उसी समय दुकान स्वामी अश्विनी पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम माजरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ईमलीखेड़ा चौकी पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद एसपी देहांत के निर्देशन मे पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस ने चोरों की तलाश मे कई स्थानों पर दबिश दी। लेकिन चोरों का कोई सुराग नही लगा। देर शाम उपनिरिक्षक नीरज मेहर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ​​हददीपुर ठेके के समीप एक मोटरसाइकिल युवक संदिग्ध सामान बेचने की फिराक मे लगा हुआ हैं। सूचना मिलतें ही पुलिस द्वारा युवक को पकड़ लिया गया। पुलिस ने युवक से सख्ती के साथ पूछताछ कि तो युवक ने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मे चोरी करना कबूला किया हैं। पकड़े गए युवक ने चोरी मे शामिल अन्य तीन साथियों का होना भी बताया हैं। पुलिस पुछताछ मे युवक ने अपना नाम अमजद पुत्र मंजूर हसन निवासभांकरोड़ थाना बेहट जनपद सहारनपुर बताया है। आरोपी ने चोरी की घटना मे साथियों के नाम दिलशाद उर्फ सोनू पुत्र नाजिम,निवासी कुरडीखेडा सहारनपुर, दिलरोज पुत्र कयूम दयालपुर सहारनपुर, फरमान पुत्र मीर हसन निवासी भांकरोड़ सहारनपुर बताये हैं। यह तीनों अभी फरार हैं। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया की चोरी की घटना मे शामिल चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं। उन्होंने बताया​ कि चोरी की घटना मे शामिल आरोपी के अन्य साथियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

पुलिस टीम

कलियर थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुँवर,ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह,उपनिरीक्षक गिरिश चन्द्र, नीरज मेहरा,एचसीपी अहसान अली सैफी, कांस्टेबल संजीव,अरविंद तोमर,दिनेश,मनोज यादव,विनोद,अशोक, महिपाल, भूपेंद्र आदि शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *