चुनाव के लिए जा रही 7 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर दबोचे




नवीन चौहान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने करीब 7 लाख कीमत की 1186 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरामद कार व शराब को सीज कर दिया है।
4 अक्टूबर को कोतवाली विकासनगर पर प्रभारी निरीक्षक विकासनगर प्रदीप बिष्ट द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा अंतर्राज्यीय बैरियर, डाकपत्थर बैराज पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर महिंद्रा जायलो वाहन पुलिस को चकमा देकर शक्ति नहर रोड से विकासनगर की तरफ भाग गई। संदिग्ध प्रतीत होने पर प्रभारी चौकी डाकपत्थर द्वारा थाना विकासनगर व अन्य पुलिस बल को सूचित करते हुए उक्त वाहन जाइलो का पीछा किया गया। अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा वाहन को शक्ति नहर वाली रोड पर कूड़ा घाटी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास दोनों तरफ से घेर घोटकर पकड़ लिया। बिना नंबर की जाइलो वाहन को चेक किया तो वाहन में पिछली व बीच की सीटों पर कपड़े से ढक कर भारी मात्रा में शराब की पेटियां व प्लास्टिक की बोतल अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का भरी हुई थी, जिसके आधार पर जाइलो वाहन में सवार 02 अभियुक्तों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया, पूछताछ पर दोनों अभियुक्त गणों द्वारा बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चंडीगढ़ से कम दाम पर अवैध अंग्रेजी शराब खरीद कर विकासनगर में ऊंचे दामों पर बेचने हेतु शराब लेकर आना बताया गया। इस संबंध में कोतवाली विकासनगर पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

अभियुक्त का नाम पता

कृष्ण कुमार पुत्र हरिराम निवासी ग्राम सलेमपुरा, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा, उम्र 40 वर्ष,  अवतार सिंह पुत्र किरण पाल सिंह निवासी बबता रोड लाडवा, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र, हरियाणा, उम्र 34 वर्ष। (चालक)

बरामदगी
कुल 1186 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का, एक बिना नंबर महिंद्रा जाइलो वाहन, बरामद शराब की अनुमानित कीमत
लगभग -06 लाख 50 हजार

पुलिस टीम

उ0नि0 शिशुपाल राणा, प्रभारी चौकी डाकपत्थर, कांस्टेबल पूरन जोशी, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अनीस अहमद,  कॉन्स्टेबल नीरज कुमार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *