आगरा में कोरोना से बुजुर्ग महिला की मौत




Listen to this article

संजीव शर्मा
यूपी के आगरा में कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को यह संकम्रण उसके नाती से आया था जो विदेश से यहां आया था। आगरा में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है। यूपी में महिला की मौत के साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है।

इससे पहले मेरठ और बस्ती में एक—एक मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। महिला का इलाज आगरा के एसएन मेडिकल अस्पताल में चल रहा था। जिलाधिकारी आगरा ने महिला की मौत की पुष्टि की है।

यह भी पढ़िए— ड्रोन कैमरों से कर रही पुलिस निगरानी, करायी जा रही सामुदायिक निगरानी

बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से ही फेंफड़ों की समस्‍या से ग्रस्‍त थीं। वह हाइपोथाइरिडिजम, सीओपीडी और आईएलडी की मरीज थीं। इसके कारण उनका स्‍टोरॉइड और ऑक्‍सीजन थेरेपी से इलाज पहले से ही चल रहा था। नाती के विदेश से लौटने के बाद वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गईं। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।