कोरोना काल में ओम ग्रुप आफ कॉलेज ने विद्यार्थियों को दी फीस में बड़ी राहत




गगन नामदेव

ओम ग्रुप आफ कॉलेज ने अपने समस्त विद्यार्थियों को फीस में बड़ी राहत दी है। कॉलेज के अध्यक्ष मुनीष सैनी ने एनबीएफसी के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को फीस की धनराशि उपलब्ध कराई है। बिना ब्याज के इस धन को विद्यार्थी और उनके अभिभावक छह किस्तों में वापिस कर सकते है। जिसके चलते कॉलेज की अर्थव्यवस्था भी बेहतर बनी रहेगी और विद्यार्थियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
कोरोना संक्रमण काल में सभी व्यवसायिक क्षेत्रों की आर्थि​क स्थिति चरमराई हुई है। ऐसे में निजी कॉलेजों की हालत भी बेहतर नही है। तमाम अभिभावक अपने बच्चों की कॉलेज फीस जमा कराने की स्थिति में नही है। ऐसे कठिन परिस्थिति में ओउम ग्रुप आफ कॉलेज के अध्यक्ष मुनीष सैनी ने नान बैकिंग फाइनेंस कंपनी से सभी बच्चों की फीस अदा करने का करार किया है। जिसका सीधा लाभ बच्चों को होगा। बच्चों की फीस निर्धारित वक्त में अदा हो जायेगी। जिसके चलते विश्वविद्यालय का परीक्षा शुल्क निर्धारित तिथि को जमा हो सकेंगा। कॉलेज परिसर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुनीष सैनी ने एनबीएफसी से एमओयू के संबंध में सभी पदाधिकारियों के विचार जाने और सुझाव लिए। उन्होंने बताया कि एनबीएफसी इस कठिन वक्त में बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए आर्थिक मदद करने को तैयार है। जिसके कारण अभिभावकों पर कोई अतिरिक्त ब्याज का बोझ नही पड़ेगा। छात्रों को अपना शुल्क जमा कराने में कोई समस्या नही होगी। कॉलेज भी अपनी तमाम गतिविधियों को बेहतर तरीके से संचालित कर सकेगा। सभी पदाधिकारियों की सहमति मिलने के बाद एनबीएफसी से करार पर हस्ताक्षर किया गया। ओउम ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ राखी ने इस व्यवस्था को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना हमारा ध्येय है। लेकिन इस संकट की घड़ी में बच्चों की फीस की समस्या का समाधान करना भी कॉलेज की जिम्मेदारी है। कॉलेज की व्यवस्था प्रभावित ना हो और छात्र—छात्राओं को कोई आर्थिक संकट का बोझ ना पड़े। इसके लिए एनबीएफसी एक उपयुक्त विकल्प है। इस दौरान एचआर हेड अनुराग,एडमिशन सेल से सौरभ, विकास सैनी, पालीवाल, आयुर्वेद विभाग के प्राचार्य डॉ एसके पाठक, डायरेक्टर एडमिशन एसके भारद्वाज आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *