केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक ने पीएम मोदी की सबसे बड़ी उप​लब्धि छात्रों को बताई




नवीन चौहान
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक​ रविवार को शांतिकुंज पहुंचे। जहां उन्होंने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रणव पंडया से मुलाकात की। डॉ निशं​क ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय की व्यापक जानकारी दी। तथा इन महत्वपूर्ण निर्णयों से जम्मू कश्मीर एवं देश के अन्य हिस्सों पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी ।
केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक​ अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णय को जन-जन तक पहुंचाने के राष्ट्र व्यापी सम्पर्क और जनजागरण अभियान के अंतर्गत देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में पधारे। डॉ निशंक ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे ताकतवर नेता के तौर पर उभरे हैं। अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, रूस, चीन जैसे बड़े ताकतवर देश आज भारत के पीछे खड़े हैं। पूरे विश्व में मोदी की पूछ हो रही है। अमेरिका में मोदी को देखने के लिए वहां की जनता उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के कारण पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ गया है। भारत एक शक्तिशाली देश बनता जा रहा है। पूरे विश्व में भारत के नाम का डंका बज रहा है। डॉ निशंक ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय 100 कश्मीरी छात्रों के लिए सीटें आरक्षित करेगा और गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा। निशंक ने मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां भी गिनाई साथ ही निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की जाने वाली नई शिक्षा नीति देश के विकास की आधारशिला होगी। नई शिक्षा नीति के लिए 200000 से अधिक सुझाव पूरे देश से आए हैं। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जमदग्नि, पूर्व राज्यमंत्री पंकज सहगल, व तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *