डॉ अन्नु स्वरूप बोली बाबा साहेब समाज के सभी वर्गो के प्रेरणास्रोत्र




नवीन चौहान
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के 128वीं जयंती हरिद्वार में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। ज्वालापुर के कड़च्छ स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर निर्धन कल्याण समिति के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया। बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नगर में शोभायात्रा निकाली गयी।

 मुख्य अतिथि रमाबाई अंबेडकर महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अन्नू स्वरूप ने कहा बाबा साहब समाज के सभी वर्गो के प्रेरणास्रोत्र है। बाबा साहेब ने दलित समाज के उत्थान एवं शिक्षा के स्तर को सुधारने के जो प्रयास बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने किए। वह आज भी प्रासंगिक हैं। समाज को उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है। बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने जीवन पर्यन्त मानव सेवा में अपना योगदान दिया। समाज को उनके आदर्शो को स्थापित करना चाहिए। जात पात व धर्म के भेदभाव को भुलाकर राष्ट्रीय एकता में अपना योगदान देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष राजू सिंह बिराठिया ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। उनके बताए हुए मार्गो को अनुसरण करते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान दें। दलित समाज शिक्षित होगा तो वह प्रगति की और अग्रसर होगा। रमाबाई अंबेडकर महासभा द्वारा बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के विचारों को प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है। शोभायात्रा में सभी वर्गो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाना हमारी एकता व सौहार्द को दर्शाता है। डा.भीमराव अंबेडकर निर्धन कल्याण समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने सदैव ही उच्च विचारों से समाज का मार्गदर्शन किया। संयोजक सचिन दाबड़े ने बताया कि अंबेडकर पार्क कड़च्छ से उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों से बैण्डबाजों एवं सुन्दर झांकियों के साथ शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि समाज में समरसता का वातावरण पैदा होना चाहिए। एक दूसरे के सहयोग से ही समाज को गति मिलती है। इस अवसर पर अरूण कुमार, कुंवरपाल सिंह, विनय शक्करवाल, श्याममल प्रधान, अशोक काटी, धर्मपाल पालीवाल, नरेश गिहार, जगदीश दाबड़े, राजू सागर, रमेश सागर, मोदीमल तेगवाल, सचिन दाबड़े, योगेंद्रपाल रवि, आदित्य पाटिल, संजय गांधी, नवीन कुमार डोलखे, राहुल बाढि़यान, आषीश दाबड़े, नितिन दाबड़े, राजेंद्र कुमार बोहरा, विकास दुबे, राजकुमार, अजय कर्णवाल, विनय दाबड़े, गोविन्द दाबड़े, नितिन डोलखे, अजय कुमार, सुभाष दाबड़े, विमल सुनहरे, केशव कुमार, पहल सिंह, निर्मला देवी, मुकेश देवी, सरोज, संतोष, नीलम सिंह, कर्तिका, नीतू लांबा आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *