डीपीएस स्कूल रानीपुर में क्विज़् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया




सोनी चौहान
डीपीएस रानीपुर हरिद्वार में नौवीं ‘किड्स बी’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 16 नवंबर 2019 को डीपीएस रानीपुर स्कूल के प्रांगण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।


डीपीएस रानीपुर का लक्ष्य सदैव ही छात्रों के व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास रहा है। अपनी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए डीपीएस रानीपुर पिछले आठ वर्षों से प्रतिवर्ष अन्तर्विद्यालयी ‘किड्स बी’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्कूल में क्विज़् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को प्रतियोगिता के विषय समसामयिक जानकारी, रानी लक्ष्मीबाई, महाभारत, पैरालंपिक खेल, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, दिल्ली के स्मारक तथा कक्षा चार व पाँच के मुख्य विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए।


प्रतियोगिता में हरिद्वार, रायवाला, लक्सर व रुड़की के 24 विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लेकर अपने सामान्य ज्ञान तथा बौद्धिक क्षमता का उत्साह से भरपूर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ, कैसकेड इन्टरनेशनल स्कूल, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस रुड़की, धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल, द इएसपी ग्लोबल स्कूल, ग्रीनवे माॅडर्न स्कूल रुड़की, जन्मदग्नि पब्लिक स्कूल, माँ आनन्दमयी मैमोरियल स्कूल रायवाला, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल, पुलिस माॅडर्न स्कूल 40 बीएन पीएसी, सेन्टमेरीज़् सीनियर सेकेन्डरी स्कूल ज्वालापुर, शिवडेल पब्लिक स्कूल लक्सर, श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर, आर्मी पब्लिक स्कूल नं0-1 रूड़की, शिवालिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय हरिद्वार, ब्रज इंटरनेशनल रूड़की, हाॅली गंगेज पब्लिक स्कूल ज्वालापुर, शैमफोर्ड स्कूल रुड़की, भागीरथी विद्यालय, माउंट लिटरा स्कूल, स्काॅलर्स एकेडमी तथा डीपीएस रानीपुर के तीन-तीन छात्र प्रतिभागी बने। प्रतियोगिता का परिणाम, प्रतियोगिता समाप्त होने के तुरंत बाद घोषित किया गया।


प्रतियोगिता दो चरणों में हुई। प्रथम चरण में सभी विद्यालयों के सभी प्रतिभागियों ने पचास प्रश्नों के उत्तर बीस मिनट के अंदर आनलाइन दिए। प्रथम चरण में विजयी छः विद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर फाईनल राउण्ड के लिए प्रतिभाग किया
क्विज के दूसरे चरण में क्विज मास्टर द्वारा अलग-अलग चरणों में दिल्ली के स्मारक, समसमयिक विषयों, रानी लक्ष्मी बाई, माउस मिस्चीफ़ फास्टेस फिंगर, पैरालंपिक खेलों पर आधारित प्रश्न पूछे गए जिसमें प्रत्येक टीम से एक प्रतिभागी ने 10 प्रश्नों के उत्तर दिए। अंतिम चरण में महाभारत व शास्त्रीय नृत्य मुद्राओं पर आधारित 2-2 प्रश्न पूछे गए जिसमें मुद्राओं की लाईव प्रस्तुति डीपीएस रानीपुर के छात्र छात्राओं द्वारा दी गयी।


डीपीएस रानीपुर स्कूल के तीनों प्रतिभागियों ने सबसे कम समय में प्रश्नों के उत्तर देकर 110 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर अर्जित किया, जिसमें बैस्ट क्वीज़्र का खिताब स्वस्ति सचदेवा ने अपने नाम किया। इएसपी ग्लोबल स्कूल के छात्रों की टीम ने 30 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व कैसकेड इंटरनेश्नल स्कूल ने 25 अंक प्राप्तकर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। तीनों विजेता स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न स्कूलों के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उनके श्रेष्ठ प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया।


यह प्रतियोगिता प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा के कुशल निर्देशन एवं मुख्य अध्यापिका अंजला कालरा के प्रभावी संयोजन से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारा प्रयास सभी विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास व बौद्धिक कुशलता को बढ़ाना है हार जीत तो प्रतियोगिता का सिर्फ एक भाग है सबसे महत्त्वपूर्ण है प्रतिभागिता करना एवं सीखने का जज्बा रखना उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों का हार्दिक अभिनन्दन किया।


परिणाम एवं प्रतिभागीः
प्रथम स्थान: डीपीएस रानीपुर, प्रतिभागी- अमन कुमार, स्वस्ति सचदेवा, श्रेयांशी चैबे।
द्वितीय स्थानः इएसपी ग्लोबल रुड़की, प्रतिभागी-र्कीताना,धनंजय,चिन्मय भारद्वाज।
तृतीय स्थानः कैसकेड इन्टर नेशनल स्कूल, प्रतिभागी-यश यादव, अदिति मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *