चतुर्थ अंतरविद्यालयी इंडिया क्विज़ प्रतियोगिता में डीपीएस रानीपुर प्रथम स्थान पर




सोनी चौहान
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के प्राइमरी विंग में 8 फरवरी 2020 को चतुर्थ अंतरविद्यालयी इंडिया क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 24 स्कूलों के कक्षा तीन के 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सबसे पहले इंटरनेट प्रश्नोत्तरी राउंड के द्वारा उच्च अंक प्राप्त करने वाले पाँच स्कूल फाइनल में पहुँचे। जिनमें बीएमएल मुंजाल ग्रीन मिडोज स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार, सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर थे।

   
इस प्रतियोगिता में नौ राउंड सूत्रपात, विरासत, पहेली, लैजेंड स्पीक, जिग साॅ, शख्सियत, वृत्त चित्र, टेबल टर्नर और रेस फाॅर एन ऐस थे। जो पौराणिक कहानियों, राज्यों के प्रसिद्ध नृत्य, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, पहेलियों, प्रसिद्ध स्थलों आदि विषय पर आधारित थीं। बच्चों के आत्मविश्वास को देखकर और उनके जवाब सुनकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

  

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालय और उनके प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं।
1 एचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर हरिद्वार – निशांत पाण्डेय, एकांश गर्ग
2. बी एम डी ए वी पब्लिक स्कूल, भूपतवाला, हरिद्वार – प्रसिद्धि सिंह, तविश भल्ला
3. बी एम एल मुंजाल ग्रीन मिडोज स्कूल, रोशनाबाद हरिद्वार – अंशिका पंत, कृष्णा कर्णवाल
4. ब्रज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, रूड़की – अंविशा, निक्की सैनी
5. कैसकेड इंटर नेशनल स्कूल, बहादराबाद – अंशिका विष्ट, आस्था दुबे
6. दिल्ली पब्लिक स्कूल, दौलतपुर – निशांत पाठक, मनन चंदोला
7. दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून – अर्नव गोस्वामी, समृद्वि पंत
8. दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर हरिद्वार – शौर्य, तनिष्क
9. दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूड़की – अंश अहूजा, प्रहलाद नागपाल
10. धूमसिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर – संस्कृति धीमान, खुशी गुसाईं
11. दून कैम्ब्रिज स्कूल, हरिद्वार – पूर्वा गर्ग, प्रथम शर्मा
12. होली गैंजस पब्लिक स्कूल, ज्वालापुर हरिद्वार – अपराजिता श्रोत्रिया, शुभाशीष
13. होली क्राॅस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लक्सर – शुभांकर मिश्रा, तनिशा आनंद
14. जमदाग्नि पब्लिक स्कूल, लक्सर – श्रद्धा, धैर्य सिंह
15. एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ कनखल, हरिद्वार – देवराता त्रिपाठी, हर्षिता लखेरा
16. मोंटफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रूड़की – लीलांक वी गुप्ता, अनन्या
17. केन्द्रीय विद्यालय बी एच ई एल रानीपुर, हरिद्वार – सौम्या सारस्वत, नंदिनी कौशिक
18. स्कौलर्स एकेडमी, रूड़की – शगुन सैनी, प्रेरणा सिंह
19. स्प्रिंग फील्ड स्कूल, बहादराबाद हरिद्वार – मान्यता, अदिति चैहान
20. सेंट एनन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रूड़की – दिव्या तलूजा, याशिका
21. सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल – कृष्णा सहगल, इर्श शर्मा
22. उद्श्वर पब्लिक स्कूल, हरिद्वार – अवनी जोशी, दीक्षा राउत
23. श्री राम विद्या मंदिर – आयुष भट्ट, शौर्य पाल
24. डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार – दिव्यांशी जोशी, शौर्य जोशी

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –
प्रथम स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार(शौर्य, तनिष्क )
द्वितीय स्थान: बीएमएल मुंजाल ग्रीन मिडोज स्कूल रोशनाबाद हरिद्वार(अंशिका पंत, कृष्णा कर्णवाल)
तृतीय स्थान: डीएवी सेंटनेरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार(दिव्यांशी जोशी, शौर्य जोशी)

  

प्रधानाचार्य डाॅ अनुपम जग्गा ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इंडिया क्विज में बच्चों ने जिस जोश एवं उत्साह से भाग लिया तथा कठिन से कठिन प्रश्नों का जिस सहजता व सरलता से उत्तर दिया यह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दुनिया को जानने से पहले अपने देश, उसके इतिहास, उसकी संस्कृति को जानना अत्यंत आवश्यक है। यह इंडिया क्विज अवश्य ही बच्चों को अपने देश व उसकी माटी से जाडने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होने क्विज की संयोजिका आरती बाटला व समस्त संलग्न शिक्षकों, अतिथि शिक्षकों, अभिभावकों को इस क्विज के सफल आयोजन की बधाई देते शुभकामनाएं दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *