दर्जनों नेताओं ने कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामा




नवीन चौहान

हरिद्वार। चुनावी समर में पल-पल राजनैतिक समीकरण बदल रहे है। कोई रूठ रहा है तो कोई दूसरे दल का दामन थाम रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को करीब डेढ़ दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। बड़ी संख्या में भाजपा में कांग्रेसी नेताओं के आने से भाजपा की स्थिति और मजबूत हो गई है।
हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक की मॉजूदगी में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में मास्टर सत्यपाल सिंह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री, गांव छांगा माजरा के देशराज प्रधान जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, खानपुर के पूर्व प्रधान व जिला महामंत्री रामकुमार, जिला महामंत्री सत्येन्द्र वर्मा, सहकारी संघ भगवानपुर के चैयरमैन जितेन्द्र अग्रवाल, जिला महामंत्री सौरभ चौधरी, सभासद नगर पंचायत भगवानपुर प्रताप सिंह, सहकारी संघ भौड़ी, भगवानपुर के पूर्व चैयरमैन राव सफात खां, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान पुर महावीर सिंह, जिला महामंत्री हरिद्वार कुसुम पाल सिंह, पूर्व प्रधान ग्राम लाब्बा, भगवानपुर के उदय सैनी, चौधरी रजत कुमार, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चौधरी विनय कुमार, ग्राम कुंजा बहादरपुर के चौधरी कुलवीर सिंह, सुन्हेटी आल्हापुर के चौधरी श्रवण कुमार, चौधरी बाबूराम, बिजेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान यशवीर सिंह व मोहित कुमार बजरंगी व उनके सैंकड़ों समर्थक शामिल थे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर सभी दलों के लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने और सभी वर्गों का सम्मान करने में विश्वास करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर जिन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है वह यह दर्शाती है कि भाजपा की भारी बहुमत के साथ केन्द्र में पुनः सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, विधायक स्वामी यतीश्वरांनद ने भी स्वागत कर भाजपा में शामिल होने पर हर्ष जताया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *