डीएम सविन बंसल ने जन समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण किया




सोनी चौहान
जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में जनताओं की समस्याऐं सुना। उन्होंने 9 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। फरियादियों की समस्याओं में प्रमुख समस्या सडक, पानी, शिक्षा, बीमारी ईलाज, मुआवजा आदि से सम्बन्धित 27 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करायी। डीएम बंसल ने ​अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर नही हो पाये हैं उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगें।
फरियादियों में गणेश चन्द्र बेलवाल ने पारिवारिक पेंशन योजना का लाभ दिलाने, परिचय पत्र जारी कराने, सोनी मिश्रा ने बेटियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, देवभूमि स्टोन कम्पनी प्रा.लि. ने क्रेशर परिसर हेतु उप खनिज भण्डारण अनुज्ञा के विस्तार के सम्बन्ध में, नित्यानन्दपाद आश्रम (गौ रक्षा केन्द्र परमा हल्दूचैड़) ने मृत गौवंशीय पशुओं के शव समाधि संस्कार हेतु भूमि आवंटित करने, ललित मोहन सिंह नेगी ने खाम भूमि को फ्री होल्ड व दाखिल-खारिज किये जाने की जाॅच कराने, कमला देवी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की। उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने 9 सूत्रीय मांग पत्र दिया, जिसमें मुख्यतः बीएलओ कार्य के समय सभी बीएलओ को विभागीय कार्यों से मुक्त रखने, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कम से कम ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन 15 दिन का अवकाश दिया जाने, केन्द्रों पर बच्चों का पोषाहार में ढाई वर्ष से पंजिका मान्य किये जाने एवं साढ़े तीन वर्ष तक प्राईवेट स्कूलों में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाये जाने आदि की मांग रखी।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोनिवि एच.एस रावत, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल गौतम, माज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *