डीएम हरिद्वार के नाम से फर्जी ईमेल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान
डीएम हरिद्वार के नाम पर कोई अज्ञात व्यक्ति फर्जी मेल करता है। यह फर्जी ईमेल निजी स्कूल प्रबंधकों को की जाती है। फर्जी मेल आईडी से स्कूलों में छुट्टी होने की जानकारी दी जाती है। बीते रोज भी सोशल मीडिया पर एक गलत सूचना देकर निजी स्कूल संचालकों को भ्रम की स्थिति में डाल दिया गया। देर रात्रि तक स्कूल प्रबंधक स्कूलों को बंद करने के सरकारी आदेश की सत्यता की पड़ताल करते रहे। इस झूठी सूचना में स्कूलों की छुट्टी होने की जानकारी दी गई। लेकिन सबसे अहम बात ये ​है कि डीएम हरिद्वार के नाम से ईमेल करके छुट्टी कराने की मंशा के पीछे कौन व्यक्ति है। जो इस तरह से हरिद्वार में जिला प्रशासन की फर्जी मेल आईडी बनाकर निजी स्कूलों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
बताते चले कि जिलाधिकारी किसी की आदेश की जानकारी जिला सूचना विभाग के माध्यम से मीडिया तक पहुंचाते है। ताकि जन मानस को सरकारी आदेश की जानकारी मिल सके। तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत भी निजी स्कूलों की छुट्टी के संबंध में सरकारी आदेश सूचना विभाग को भेजते थे तथा एक अपने आदेश का एक वीडियो जारी कर जनता को सूचित करते है। जिससे जन मानस को सरकारी आदेश की जानकारी मिल सके। कुछ इसी तरह ही वर्तमान जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी भी सूचना विभाग के माध्यम से जनता को सूचित करते है। लेकिन विगत कुछ दिनों पूर्व से निजी स्कूलों में छुट्टी कराने को लेकर एक हरिद्वार में कुछ लोग झूठी सूचनाओं का प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से करते रहे है। हाल के दिनों में तत्कालीन डीएम दीपक रावत का साल 2018 का छुट्टी वाला वीडियो साल 2019 में वायरल कर दिया। इस वीडियो से स्कूल संचालक और जनता असमंजस की स्थिति में पड़ गई। जिसके बाद खुद डीएम दीपक रावत ने दूसरा वीडियो जारी कर जनता के संकट को खत्म किया था। लेकिन सोशल मीडिया के कारण जनता को बहुत परेशानी होती है। रविवार की देर शाम भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया गया। इस मैसेज में सोमवार 26 अगस्त को हरिद्वार के स्कूलों में छुटटी होने की जानकारी दी गई। रात्रि करीब साढ़े 9 बजे तक स्कूल प्रबंधक असमंजस में रहे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से छुटटी नही होने की जानकारी पुष्टि करने के बाद स्कूल खोले गए। ऐसे में इस फर्जी सूचनाओं को प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जानी जरूरी है। जिससे जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *