धर्मनगरी को पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिये डीएम का एक्शन




हरिद्वार। धर्मनगरी को पॉलीथीन मुक्त कराने के लिये जिलाधिकारी दीपक रावत ने शहर के विभिन्न दुकानों, गोदामों और घरों में रखे स्टॉक पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सात दुकानों ,गोदामों और घरों से लाखो की कीमत की पॉलीथीन जब्त की गई। आरोपी दुकानदारों के चालान कर दिये गये कई गोदामों को सील कर दिया गया है। इसी के साथ दोबारा पॉलीथीन बेचने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। डीएम की छापेमारी से बाजार में सन्नाटा पसर गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का भी डीएम पर कोई असर नहीं हुआ। डीएम की इस कार्रवाई के बाद से बाजारों की दुकानों से पॉलीथीन गायब हो गई।

dm2

गुरुवार की देर शाम अचानक जिलाधिकारी दीपक रावत प्रशासन की टीम के साथ ज्वालापुर ,पीठ बाजार स्थित दीप्ति टेड्रर्स की दुकान पर पहुंच गये। दुकान के गोदाम चेकिंग करनी शुरू की तो गोदाम में भारी संख्या में पॉलीथीन का जखीरा बरामद हुआ। डीएम ने दीप्ति टेड्रर्स के मालिक से पॉलीथीन की सप्लाई करने वाले हॉल सेलर का नाम पूछा। जिसके बाद एकाएक डीएम प्रशासन की टीम को ज्वालापुर जटबाड़ा पुल के समीप एक स्पेयर पार्ट की दुकान पर पहुंच गये। दुकान स्वामी राकेश गुप्ता दुकान पर तालाजड़ कर भाग निकला। डीएम ने ताला को हथौड़े से तुड़वाया और बरामद पॉलीथीन को जब्त करा दिया। भारी संख्या में प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त करने के बाद डीएम प्रशासन की टीम को लेकर कनखल चौक बाजार स्थित एक नेता की दुकान पर पहुंच गये। दुकान पर ताला लटका था। दुकान स्वामी मुकेश सैनी के घर और गोदाम तीन स्थानों पर छापा मारा गया। जहां से भारी मात्रा में पॉलीथीन जब्त की गई। डीएम ने नगर निगम के अधिकारी को तत्काल सभी बरामद माल को जब्त कर जुर्माने का चालान भरने के आदेश दिये। इसी के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने दो स्थानों पर दुकानदारों से पॉलीथीन जब्त कर पांच हजार और दो हजार का जुर्माना वसूला। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, एसडीएम मनीष कुमार , जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी अर्चना समेत नगर निगम और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *