जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मतदान से पूर्व दिए महत्वपूर्ण निर्देश




नवीन चौहान

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने संयुक्त रूप से मतदान प्रक्रिया की महत्वूपर्ण जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस फोर्स को डयूटी स्थलों पर रवानगी से पहले चुनाव की संवेदनशीलता की बारीकियों को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों के आसपास मतदाताओं को लुभाने और प्रलोभन देने वाली गतिविधियों पर संजीदगी से नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा कानून व्यवस्था का पूरी तरह से पालन कराने के आदेश दिए है। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की ओर से मतदाताओं को प्रभावित करने का कोई कार्य नही होना चाहिए। मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष होने चाहिए। मतदाता पूरी निर्भीकता से मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें। बुजुर्गो और महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। युवा वर्ग किसी प्रकार का माहौल खराब ना करें। इन तमाम बातों का पुलिस फोर्स ध्यान रखे।
11 अप्रैल की सुबह 7 बजे से हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू होगा। मतदान केंद्रों पर तैनात रहने वाली पुलिस फोर्स और पैरोमिलिट्री फोर्स को चुनाव डयूटी पर रवानगी करने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों दी। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरी तरह से पालन होना चाहिए। किसी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना नही होनी चाहिए। सुरक्षा बल पूरी तरह से चौकन्ने रहेंगे। आसपास की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाकर रखेंगे। मतदाताओं को सुरक्षित होने का आभास प्रतीत होना चाहिए। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की तरफ से मतदाताओं को लुभाने और प्रलोभन जैसी कोई बात नही होनी चाहिए। मतदान केंद्रों के भीतर किसी प्रकार की कोई बातचीत नही होनी चाहिए। चुनाव को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने की जिम्मेदारी सभी की है। सभी अपनी डयूटी का पालन पूरी जिम्मेदारी से करेंगे। किसी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या माहौल खराब करने का प्रयास करें तो कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाए। इस दौरान एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता की बारीकियों से अवगत कराया। पुलिस फोर्स सेक्ट्रर मजिस्टेªट से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *