डीएम ​दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को निष्पक्ष मतदान का श्रेय




नवीन चौहान
हरिद्वार लोकसभा सीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के कुशल नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस के अथक प्रयासों से निष्पक्ष मतदान और शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना का कार्य संपन्न ​​हुआ। मिश्रित आबादी वाले शहर में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद रही। डीएम और एसएसपी ने जिला निर्वाचन आयोग के नियमों का पूरी तरह से पालन कराया। हरिद्वार की जनता ने इन दोनों अफसरों के कार्य की सराहना की है।
लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने जनपद के सामान्य कार्यो को भी बखूवी पूरा किया। जनता के रोजमर्रा के सरकारी काम विधिवत जारी रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर जिलाधिकारी दीपक रावत ने व्यवस्थित तरीके से चुनाव के कार्यो को संपन्न कराया। जनपद में शांति व्यवस्था बहाल रही। एसडीएम कुश्म चौहान, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा व अन्य अधिकारियों की टीम लगातार जनता के कार्यो को संपादित करती रही। वही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते रहे। पुलिस को दिशा निर्देश जारी किए गए। चप्पे—चप्पे पर तैनात पुलिस ने स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराया। यात्रा सीजन में यातायात व्यवस्था को बनाए रखा। इसके अलावा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों अफसरों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। जिसके चलते जनपद में अमन चैन कायम रहा और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। उन्होंने प्रशासन की टीम को बधाई दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *