डीएम दीपक रावत व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को निष्पक्ष मतदान का श्रेय




नवीन चौहान
जिला ​निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी के बेहतर समन्वय से हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दोनों ही अफसरों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपने फर्ज को अंजाम दिया। हरिद्वार की जनता को भयमुक्त वातावरण दिया और राजनैतिक सरगर्मी के बीच जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल में मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए जागरूक किया। मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इस बात को बेहद खास ख्याल रखा गया।
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में हरिद्वार सीट पर होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत की थी तो जनपदवासियों को भयमुक्त वातावरण देने का दायित्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी के कंधों पर था। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करने के लिए दोनों ही अफसरों ने बेहतर तालमेल बनाया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान की प्रक्रिया की तैयारियां कराई। कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया तथा मतदान केंद्रों की तमाम बारीकियों से अवगत कराया। मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने से लेकर वोटरों को अधिक से अधिक मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम डीएम दीपक रावत ने किए। जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर डीएम दीपक रावत ने सभी कार्य पूरी तन्मयता और निष्ठा से पूर्ण किए। उनका पुराने विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने का अनुभव और जनता से नजदीकियां मतदान में कारगर साबित हुई। स्वयंसेवी संस्थाओं और समाजसेवियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदाता जागरूकता मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। वही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने भी कानून व्यवस्था का पालन कराने के दौरान पुलिस बल को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने संवेदशनशील स्थानों पर पुलिस बल को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। तथा जनता को सुरक्षित होकर मतदान करने का आभास कराया। ​डीएम दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के मतदान कार्य को निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर जनता की ओर से सराहा जा रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने सोशल मीडिया पर दोनों अफसरों को बधाई दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *