डीएम दीपक रावत ने किया खुलासा…. ट्रैवल एजेंट यात्रियों से वसूल रहे मनमर्जी किराया,देंखे वीडियो




डीएम दीपक रावत ने हरिद्वार के ट्रैवल एजेंटों की पकड़ी गड़बड़ी
नवीन चौहान
जिलाधिकारी दीपक रावत अपने कर्तव्य के प्रति सजग है इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। डीएम दीपक रावत विश्व पर्यावरण दिवस पर सफाई करने और स्वच्छता का संदेश देने के लिए निकले थे। लेकिन उन्होंने सफाई स्थल पर यात्रियों से मनमर्जी किराया वसूले जाने की गड़बड़ी पकड़ ली। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डीएम दीपक रावत खुद एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस में चढ़े और यात्रियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। हालांकि इस प्रकरण में जीएसटी चोरी होना भी प्रतीत हो रहा है। हरिद्वार के इतिहास में ये पहली घटना है जो कि​जो डीएम ने खुद बस में घुसकर ट्रैवल एजेंसियों के फर्जीबाड़े को उजागर किया हो।

डीएम दीपक रावत की पहचान एक जिम्मेदार प्रशासनिक अफसर के तौर पर है। वह अपने कर्तव्य के लिए पूरी तरह से सजग दिखाई पड़ते है। तो सरकार के राजस्व में चोरी करने वालों पर उनकी नजरें हमेशा तिरछी बनी रहती है। यही कारण है कि वो खुद सभी विभागों का औचक निरीक्षण करते है। तहसील प्रशासन, मेडिकल स्टोर,पॉलीथीन अभियान,अवैध खनन, अवैध शराब से लेकर तमाम विभागों में कब वो छापेमारी कर जानकारी जुटाए इस बात का अंदाजा किसी को नही होता है। ऐसा ही 5 जून की सुबह हुआ। डीएम दीपक रावत विश्व पर्यावरण दिवस पर रोड़ीबेलवाला पार्किंग में स्वच्छता का संदेश लेकर सफाई करने निकले थे। इसी दौरान उनकी नजर एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस में हो रहे शोर—शराबे पर चली गई। एक व्यक्ति यात्रियों से उलझा हुआ था। सो डीएम दीपक रावत को कुछ गड़बड़ी होने की आशंका हुई। एक जिम्मेदार अफसर का फर्ज अदा करने के लिए और हरिद्वार पहुुंचे तीर्थयात्रियों की समस्या का समाधान करने के लिए डीएम दीपक रावत बस के भीतर पहुंच गए। यात्रियों से पूछताछ गई तो पता चला कि बस एक निजी ट्रैवल एजेंसी कोर्णाक की है। जो कि ऋषिकेश जा रही है। बस में सवार यात्रियों से किसी से दो सौ, किसी से डेढ़ सौ कुल मिलाकर अलग—अलग किराया लिया गया है। जिसकी कोई रसीद यात्रियों को नही दी गई। जिसके बाद डीएम दीपक रावत की समझ में पूरा माजरा आ गया। सो उन्होंने बस को तत्काल सीज करने के आदेश जारी किए। जिसके बाद डीएम दीपक रावत ने रोड़ीबेलवाला में सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी खड्डा पार्किंग का भी निरीक्षण किया। पार्किंग में विभागीय कर्मियों द्वारा पार्किंग शुल्क तथा वाहनों से हरिद्वार से ऋषिकेश तक के बीच का किराया बिना पर्ची वसूलते पाये जाने तथा बिना प्रवेश शुल्क के प्रवेश तथा यात्रियों से मनामाना किराया वसूले जाने पर डीएम ने कोर्णाक ट्रेवल एजेेंसी की बस तथा एक टैक्सी को सीज किया। वही डीएम दीपक रावत ने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सुरेंद्र कुड़ियाल को नियमानुसार शुल्क वसूलने तथा स्वच्छता को बनाये रखने के निर्देश दिये।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *