निशंक, अंबरीश या अंतरिक्ष सैनी, हरिद्वार सांसद बनने के पीछे की चर्चा




नवीन चौहान
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना 23 मई को होगी। तमाम चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई ईवीएम और वीवीपैट मशीन की मतगणना कराने की तमाम तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने पूरी कर ली है। ऐसे में हरिद्वार के सांसद बनने को लेकर भी अटकलों को दौर तेजी से शुरू हो गया है। लोकसभा क्षेत्र की जनता अपने-अपने हिसाब से गुणा भाग कर जीत का गणित समझा रहे है। हरिद्वार प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार डॉ रजनी कांत शुक्ल की माने तो भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक चुनाव प्रचार में मजबूत स्थिति में दिखाई दिए, जिसके चलते वह चुनाव जीत सकते है। तो कंन्यूटर इंजीनियर भानु बहल का कहना है कि कांग्रेस के अंबरीश कुमार पुराने और अनुभवी नेता है। जनता में उनकी पकड़ और कांग्रेस का वोट होने के चलते वह जीत की स्थिति में है। इन दोनों के बीच बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी के नाम भी जीत की रेस में शामिल है। लेकिन सबसे अधिक जीत का दावा निशंक के नाम पर ही किया जा रहा है।
हरिद्वार लोकसभा सीट की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबले में भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस के अंबरीश कुमार और बसपा के डॉ अंतरिक्ष सैनी ही रहे। हालांकि तमाम अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोंकी थी। लेकिन जनता की नजर में तीन प्रत्याशी ही रेस में बताए गए। जनता के अपने-अपने तर्क है। अपने अनुभव और प्रत्याशियों से नाराजगी को लेकर जीत के दावे किए जा रहे है। हरिद्वार का सांसद कौन बनेगा, इस सवाल पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। हालांकि अधिकांश लोगों की नजर में भाजपा के रमेश पोखरियाल निशंक का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। भाजपा भी उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट जीतने का दावा कर रही है। दावा तो कांग्रेस भी जीतने का कर रही है। लेकिन आत्मविश्वास के मामले में कांग्रेस थोड़ी कमजोर दिखाई पड़ रही है। हरिद्वार में कांग्रेस के हरीश रावत गुट के चुनाव से किनारा करने के चलते अंबरीश कुमार को खासा नुकसान होने की चर्चा भी हो रही है। जबकि बसपा के अंतरिक्ष सैनी का एक जाति वर्ग के बीच में चुनाव प्रचार करना और बसपा के वोट बैंक पर मजबूत पकड़ ही उनकी स्थिति के जीत के गणित की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि ऐसी स्थिति बिलकुल भी नजर नही आ रही है कि अंतरिक्ष सैनी चुनावी रेस में जीत की ओर आगे निकल रहे हो। ऐसे में कुल मिलाकर जनता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के ही जीतने के दावे कर रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *