डीजी एलओ अशोक कुमार ने ड्रग्स माफियाओं को दी चुनौती, देंखे वीडियो




नवीन चौहान
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने युवाओं को ड्रग्स की लत से दूर करने और माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने की चुनौती दी है। जिसके लिए उन्होंने एक मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया है। इस नंबर पर फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। तथा माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। इसी के साथ उन्होंने हरिद्वार के तमाम स्कूलों के प्रधानाचार्यो, प्रबंधकों व विद्यार्थियों को ड्रग्स की लत से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम ना तो ड्रग्स लेंगे और ना ही अपने परिवार एवं दोस्तों को ड्रग्स लेने देंगे। हम सभी एक सभ्य समाज का और नशा मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।
उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री मदन कौशिक की पहल पर 13 सितंबर की दोपहर भेल स्थित आडिटोयिरम में ड्रग्स की लत को दूर करने की कवायद पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीजी एलओ अशोक कुमार ने शिरकत की उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया। डीजी एलओ अशोक कुमार ने एक मोबाइल 9412029536 तथा 8864882100 पर सूचना देकर ड्रग्स बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। पुलिस की इस पहल का स्कूल प्रबंधकों व प्रधानाचार्यो ने स्वागत किया तथा हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया है। इस दौरान एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भी जनता को सुरक्षित वातावरण देने का भरोसा दिया तथा माफियाओं के खिलाफ ठोस मुहिम छेड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग मिलेगा तो पुलिस ज्यादा बेहतर कार्य कर सकती है। इस दौरान एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी आईपीएस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, सीओ सदर आयुष अग्रवाल आईपीएस, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह व तमाम पुलिस अधिकारी व चिकित्सका, शिक्षा विभाग के अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *