dav की बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए महिलाओं की तैनाती




नवीन चौहान, हरिद्वार। बच्चों की सुरक्षा को लेकर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कितना संजीदा है। इस बात का अंदाजा ये देखकर लगाया जा सकता है कि स्कूल की बसों में महिलाओं की तैनाती की गई है। बच्चों को बसों में घर से स्कूल तक लाने और स्कूल से घर तक छोड़ने का कार्य सिर्फ महिलाएं कर रही हैं। इस जिम्मेदारी को सौंपने से पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बाकायदा इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। स्कूली बसों में महिलाओं को देखकर जहां बच्चे खुश है वही अभिभावकों के मन में भी संतुष्टि का भाव हैं। स्कूल की इस पहल का अभिभावकों ने भी स्वागत किया है।
विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने निजी स्कूलों को बच्चों की देखभाल करने के लिए स्कूली बसों में महिलाओं को रखने के आदेश दिए थे। कोर्ट के इस आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से निजी स्कूलों को बसों में महिलाओं की तैनाती करने के निर्देश जारी किए गए। तत्कालीन एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने निजी स्कूलों में महिलाओं की तैनाती करने के लिए एक पत्र जारी किया गया था। जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर ने सबसे पहले पहल की। स्कूल प्रशासन ने लभगभ सभी बसों में महिलाओं की तैनाती कर दी। अब बच्चों को घर से स्कूल तक लाने और घर छोड़ने का कार्य महिलाएं कर रही है। विशेष प्रशिक्षण प्राप्त इन महिलाओं को अपने कर्तव्य का पूरी तरह से भान है। महिलाएं बच्चों को बस में चढ़ाने और उतारने का कार्य पूरे मनोभाव से कर रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बताया कि स्कूल की तमाम बसों में महिला परिचालकों की तैनाती कर दी गई है। कुछ बसों में महिलाओं को रखा जाना है। इस कार्य को भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा। बताते चले कि जिला प्रशासन के नियमों को पूरा करने के मामले में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल सबसे आगे रहता हैं। स्कूल की बसों में महिलाओं की तैनाती करने के मामले में भी डीएवी स्कूल ने बाजी मार ली है। बसों में महिलाओं की तैनाती कर डीएवी स्कूल ने बच्चों के प्रति अपनी संजीदगी का भी एहसास करा दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *