श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का निर्णय,कॉलेज ने अधिक सीटों पर दिया प्रवेश तो नही होगी परीक्षा




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय किन नवी शैक्षिक परिषद की बैठक कुलपति डॉ पीतांबर प्रसाद ध्यानी की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित की गई। परिषद के सदस्य प्रोफेसर आरके गुप्ता, प्रोफेसर सुधा भारद्वाज, प्रोफेसर एके तिवारी, प्रोफेसर सुषमा गुप्ता, प्रोफेसर भरत सिंह, डॉ एमएन यादव, डॉ गिरीश बेंजवाल, डॉ आरएस चौहान परीक्षा नियंत्रक, श्रीमती स्मृति खंडूरी वित्त अधिकारी, सुधीर बुडाकोटी कुलसचिव, दिनेश चंद्र उप कुलसचिव ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय में वार्षिक पद्धति के अंतर्गत विभिन्न विषयों में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठकों में निर्मित किए गए विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, मानव विज्ञान, पर्यावरण बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी, कला संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, इतिहास, हिंदी, गृह विज्ञान, संगीत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, योग, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, चित्रकला, संस्कृत एवं वाणिज्य संकाय वाणिज्य विषयों का सिलेबस का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में सभी निर्णय पर गहन विचार-विमर्श के बाद एक मत से परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय के खेल गतिविधियों के संचालन एवं विकास हेतु क्रीड़ा परिषद का गठन किया गया। गतिविधियों से संबंधित प्रस्तावों पर परिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। बोर्ड के गठन हेतु कुलपति को अधिकृत किया गया। ताकि विद्यालय द्वारा खेल से संबंधित समस्त नियम ऑडियंस तैयार हो सकें। समिति ने निर्णय लिया कि संस्थानों एवं महाविद्यालयों में जितनी सीट स्वीकृत हैं, यदि संस्थान उसे अधिक सीटों पर प्रवेश देता है तो संबंधित संस्थान महाविद्यालय की परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा संपादित नहीं कराई जाएंगी. विद्यालय में इसी सत्र से पीएचडी प्रारंभ के जाने का परिषद द्वारा निर्णय लिया गया। जिसकी प्रवेश परीक्षा की कार्यवाही कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर संपादित कराई जाएगी. छात्रों की समस्याएं एवं सुझावों के समाधान हेतु विद्यालय में एक सेल का गठन किया जाएगा। छात्रों के सुझाव यदि छात्र हित में विद्यालय के नियम अनुसार होंगे तो उनको एजेंडे में शामिल करके शैक्षिक परिषद में विचार विमर्श हेतु रखा जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *