कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 22, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम




संजीव शर्मा

मेरठ। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यही कारण है कि अभी तक मेरठ जिला रेड जोन से बाहर नहीं आ रहा है। शुक्रवार की देर रात मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक 50 साल की महिला की मौत हो गई। महिला की शुक्रवार को ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी। महिला की मौत के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 पहुंच गई है। शुक्रवार को पांच कोरोना पॉजिटिव केस भी मिले, जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या भी जिले में बढ़कर 369 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ राजकुमार ने कही है। पांच नए मरीजों में से तीन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे, अब उन्हें वहां से मेडिकल में शिफ्ट किया जा रहा है। ​तीनों ही प्राइवेट अस्पतालों को सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टर और स्टॉफ को क्वारेंटाइन किया जाएगा।

कोरोना मीटर यूपी, 24 मई
कुल केस- 6017
नए मरीज- 288
ठीक हुए- 3406
अब तक मौत- 156
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
संदिग्ध मरीज- 2327



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *