dav की बेटियों ने हरिद्वार पुलिस को बोला थैक्स यू, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। भारत के विभिन्न राज्यों के डीएवी स्कूल के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले हरिद्वार पुलिस प्रशासन का डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है। पुलिस प्रशासन की ओर से बालिकाओं की सुरक्षा के लिये चाक चौबंद प्रबंध किये गये। प्रेम नगर आश्रम और स्कूल परिसर में महिला पुलिस बल तैनात किया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में पुलिस ने अहम रोल अदा किया। विभिन्न स्कूलों से आई बालिकाओं ने हरिद्वार पुलिस को थैक्स यू कहा है।
जगजीतपुर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आयोजित 21 से 23 दिसंबर तक बालिकाओं की नेशनल मीट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने का दायित्व हरिद्वार डीएवी के कंधों पर था। जिसमें सबसे पहली और अहम जिम्मेदारी बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर थी। इस कार्य को हरिद्वार पुलिस ने बखूवी निभाया। हरिद्वार डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से बालिकाओं की सुरक्षा के लिये पुलिस सुरक्षा देने की गुजारिश की गई। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह और जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला को इस व्यवस्था को बनाने के निर्देश दिये। प्रेम नगर आश्रम और स्कूल परिसर में महिला पुलिस की तैनाती की गई। महिला पुलिस बल ने बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान की। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, कनखल एसओ अनुज सिंह और डीपी काला ने खुद कई बार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हरिद्वार पुलिस की इस सुरक्षा व्यवस्था को देखकर विभिन्न राज्यों से आये प्रधानाचार्य और बालिकाओं ने भी हरिद्वार पुलिस की सराहना की। बालिकाओं ने हरिद्वार पुलिस को थैक्स यू कहा। तो हरिद्वार स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और एसपी सिटी ममता वोहरा व तमाम पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस ने स्कूल की व्यवस्थाओं को बनाने में जो सहयोग किया है उसको भुलाया नहीं जा सकता है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने खुद स्कूल आकर बालिकाओं को आशीर्वाद दिया और उनका मनोबल बढ़ाया ये स्कूल के लिये गौरव की बात है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *