डीएवी के बच्चों ने रूबैला और खसरा अभियान में बढचढ कर लिया हिस्सा , जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान

हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भारत सरकार के वृहद कार्यक्रम खसरा और रूबैला अभियान में बढचढ कर हिस्सा लिया। प्रथम चरण में स्कूल के कक्षा 6 से 10 तक के 15 साल के कम आयु के 986 बच्चों को टीके लगाये गये। स्कूल के करीब 81 फीसदी बच्चों ने टीकाकरण में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। चिकित्सकों की टीम के साथ स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीकाकरण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग किया।
भारत सरकार की ओर से खसरा और रूबैला की जानलेवा बीमारी को जड से खत्म करने के लिये वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। हरिद्वार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ जनपद के सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जगजीतपुर के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में टीकाकरण अभियान शुरू किया। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये स्कूल से जुडे सभी अभिभावकों से टीका लगवाने की अनुमति हासिल की। तथा टीके लगवाने के दौरान अभिभावकों की मौजूद रहने को कहा। जिसके बाद प्रथम चरण में स्कूल के कक्षा 6 से 10 कक्षा के 15 साल से कम आयु के 986 बच्चों को टीके लगवाये गये। स्कूल के सीनियर विंग के को-ओर्डिनेटर मनोज कपिल की ओर से स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी कराई गई। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर शशिकांत के साथ चार चिकित्सक व 15 अन्य कर्मचारियों ने टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। स्कूल में द्वितीय चरण में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों को टीके लगवाने के लिये बुलाया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *